JDU ने आज शनिवार को एक बड़ा खुलासा किया। पार्टी प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा कि इंडिया गठबंधन की तरफ से नीतीश कुमार को पीएम पद का ऑफर दिया गया था। लेकिन हम उनके जाल में नहीं फंसे। हमारे नेता नीतीश कुमार ने साफ कह दिया कि वह बीजेपी और एनडीए के साथ ही रहेंगे तथा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मजबूत सरकार बनायेंगे। नरेंद्र मोदी रविवार की शाम लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनकी नई सरकार में जदयू की तरफ से दो मंत्री शामिल होंगे। हालांकि मंत्रियों की लिस्ट अभी बाहर नहीं आई है लेकिन बताया गया कि इसे प्रधानमंत्री मोदी को सौंप दिया गया है।
ललन सिंह और रामनाथ ठाकुर बनेंगे मंत्री
नरेंद्र मोदी की एनडीए—3.0 सरकार का शपथ ग्रहण समारोह कल 9 जून रविवार की शाम को होगा। जदयू सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नई मोदी कैबिनेट में नीतीश कुमार की पार्टी को दो मंत्री पद मिले हैं और इसे फाइनल भी कर लिया गया है। इसके अनुसार मुंगेर से सांसद ललन सिंह और जदयू के राज्य सभा सांसद रामनाथ ठाकुर को मोदी कैबिनेट में मंत्री बनाया जा सकता है। जेडीयू में भी अपने कोटे के इन दो नामों पर मुहर लग चुकी है।
मोदी कैबिनेट में जेडीयू को 2 मंत्री पद संभव
केंद्र में मोदी सरकार पहली बार गठबंधन के सहारे सरकार बनाने जा रही है। इससे पहले दो बार बीजेपी अकेले पूर्ण बहुमत में आई थी। इसको लेकर घटक दलों का महत्व बढ़ गया है। मोदी सरकार में सबसे बड़े घटक दल में सीएम नीतीश की पार्टी जेडीयू और टीडीपी है। जेडीयू को 12 सीटें मिली हैं तो टीडीपी को 16 सीटें मिली हैं। इस हिसाब से ही मंत्री पदों का बंटवारा किया जा रहा है और इसमें जेडीयू को 2 मंत्री पद मिलने की बात कही जा रही है।