बिहार में नई NDA सरकार के गठन को लेकर आज का दिन बेहद खास है। लेटेस्ट खबर ये है कि नीतीश कुमार को NDA विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। उन्हें सर्वसम्मति से एनडीए का नेता चुना गया। अब वे आज ही शाम तक राजभवन जाकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। कल गुरुवार को सुबह साढ़े 11 बजे गांधी मैदान में नीतीश 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह समेत तमाम एनडीए शासित राज्यों के सीएम मौजूद रहेंगे। नीतीश को आज विधानसभा के सेंट्रल हॉल में एनडीए विधायकों की मीटिंग में नेता चुना गया। खबर है कि अब किसी भी वक्त नीतीश कुमार राजभवन जा सकते हैं जहां वे सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
इधर आज सुबह से ही पटना में राजनीतिक हलचल काफी तेज रही। सबसे पहले आज सुबह जदयू विधायक दल की बैठक हुई जिसमें नीतीश कुमार को जदयू ने अपना नेता चुना। इसी समय भाजपा कार्यालय में बीजेपी के नवनिर्वाचिक विधायकों की भी बैठक हुई जिसमें सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को क्रमश: भाजपा विधानमंडल दल का नेता और उपनेता चुना गया। इसके बाद आज दोपहर 3 बजे के बाद एनडीए विधायक दल की बैठक विधानसभा के सेंट्रल हाल में हुई। इस बैठक में एनडीए के सभी घटक दलों—जदयू, बीजेपी, लोजपा (रामविलास), HAM और आरएलएम के विधायक मौजूद रहे। इस बैठक में सर्वसम्मति से नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुना गया। इसके साथ ही नीतीश के एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने का रास्ता लगभग साफ हो गया है।
इसबीच खबर है कि नीतीश कुमार की नई कैबिनेट का खाका भी अब लगभग तैयार है। सूत्रों के मुताबिक मंत्रियों के विभाग और संख्या को लेकर फार्मूला तय हो गया है। जानकारी के अनुसार JDU कोटे से करीब 14 मंत्री, BJP की तरफ से 15–16 मंत्री, LJP (रामविलास) से 3 मंत्री और HAM व RLM से एक-एक मंत्री शामिल किए जाने की संभावना है। हालांकि पहले चरण में सभी मंत्री शपथ नहीं लेंगे। कुछ पद जानबूझकर खाली रखे जा सकते हैं, ताकि जनवरी के बाद होने वाले कैबिनेट विस्तार में उन्हें भरा जा सके। सूत्रों का कहना है कि नीतीश कुमार इस बार भी ज़्यादातर पुराने और अनुभवी चेहरों पर ही भरोसा जताने वाले हैं, और उनकी वापसी लगभग तय मानी जा रही है। किसे कितने और कौन से मंत्रालय मिलेंगे।