मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सारण के दरियापुर में भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी के समर्थन में चुनावी रैली की जिसमें उन्होंने लालू परिवार को निशाने पर लेते हुए कहा कि दो—दो बार उ सब को मौका दिये। लेकिन उ सब तब—तब गड़बड़ी किया। इसीलिए हम उधर से हट गए। अब और कभी नहीं। इसके बाद मुख्यमंत्री ने सीधे राजद सुप्रीमो पर प्रहार करते हुए कहा कि हमने बिहार को बढ़ाने का काम किया। लेकिन उन लोगों ने केवल अपने परिवार को बढ़ाया और आज भी इसी काम में लगे हुए हैं। हमारा मकसद बिहार है, जबकि उनका मकसद केवल परिवार है।
हमारा एजेंडा बिहार, उनका केवल परिवार
मुख्यमंत्री यहीं नहीं रुके और कहा कि उ सब कहता है कि उसने नौकरी दिया है। लेकिन जान लीजिए कि उ सब (आरजेडी) आज तक किसी को नौकरी नहीं दिया था। उ तो जब बिहार में एनडीए में हमसब साथ थे तब ही नौकरी और रोजगाद देने का काम किये थे। इ त केवल गड़बड़ी करने में लगा था। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का अगला टर्म बिहार के लिए विकास के नए द्वार खोलेगा।
सारण में लालू और कांग्रेस पर जमकर बरसे नीतीश
इसके बाद उन्होंने कहा कि कांग्रेसी सब बोलता है कि जाति आधारित गणना कराएंगे। लेकिन देखिए कि जब हम करा दिए तो स्वीकार ही नहीं किया। अब कहता है कि जाति आधारित गणना कराएंगे। आपलोग जान लीजिए कि हम केवल जाति आधारित गणना ही नहीं करवाए हैं, बल्कि आर्थिक स्थिति का भी सर्वे करवाए हैं। अब इसी आर्थिक सर्वे के आधार पर हर गरीब परिवार को 2-2 लाख रुपये देने के काम में लगे हुए हैं।