बिहार में हवाई यात्रा के सस्ते होने का रास्ता साफ हो गया है। नीतीश कैबिनेट की आज हुई बैठक में सरकार ने राज्य में एटीएफ पर वैट 29% से घटा कर अब 4 फीसदी कर दिया है। इसका फायदा जल्द ही लोगों को होता हुआ नजर आएगा। वैट दर घटने से उड़ानों की संख्या के साथ-साथ रोजगार भी बढे़गा और हवाई संपर्क भी बेहतर होगा। इसके साथ ही गया एयरपोर्ट के अलावा अब पटना सहित अन्य हवाई अड्डों पर भी नई दर लागू हो गई है। इसके अलावा आज हुई कैबिनेट बैठक में कुल 47 एजेंडों पर मुहर लगी जिनमें कई विभागों में नए पदों के सृजन को मंजूरी दी गई।
कैबिनेट बैठक में वायुयान में ईंधन के रूप में इस्तेमाल होने वाले एटीएफ पर वैट की दर सरकार ने घटा दी है। एटीएफ की वैट की दर 29% से घटा कर 4% किया गया है। उत्तर प्रदेश, झारखंड, दिल्ली, गुजरात महाराष्ट्र आदि राज्यों की तुलना में बिहार का एटीएफ पर बैट ज्यादा था। अब बैट घटने से टिकट की कीमत घट जाएगी और यात्रियों के लिए विमानों की संख्या भी बढ़ाई जा सकेगी।
विभिन्न विभागों में नए पदों का सृजन
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में बिहार सहकारी समिति अधिनियम 1935 के अधीन राज्य स्तर पर गठित बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड पटना के अंतर्गत संविदा के आधार पर 653 पदों का सृजन किये जाने पर सहमति दी गई। इसके अलावा बीपीएससी में आशु लिपिक के 15 पदों की सृजन की स्वीकृति मिली है। साथ ही बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड में विभिन्न कोटि के 818 पदों का सृजन होगा। इसी तरह बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना के लिए 83 पदों का सृजन होगा। वहीं पीएचईडी विभाग में 3 करोड़ 786588 रुपए के व्यय पर विभिन्न कोटि के 28 पदों के सृजन होगा। राज्यपाल सचिवालय बिहार पटना के लिए चालक के दो पदों का भी सृजन होगा।
आवासीय विद्यालय भवन निर्माण
आज की बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों के 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को जीविका के माध्यम से पोशाक उपलब्ध कराने को स्वीकृति दी गई जिसके तहत प्रत्येक बच्चे को 2 सेट पोशाक दिया जाएगा। अभी आंगनबाड़ी में प्रत्येक बच्चों को ₹400 पोशाक के लिए राशि दी जाती है। इसमें पांच प्रतिशत वार्षिक वृद्धि की भी स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय योजना अंतर्गत बक्सर में 560 की क्षमता वाले अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के भवन निर्माण की स्वीकृति दी गई है। इसका निर्माण 53 करोड़ 37 लाख 56000 में होगा। रोहतास में 560 क्षमता वाले अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के निर्माण के लिए 56 करोड़ 13 लाख 68000 की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है।