बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल मो. आरिफ मोहम्मद खान आज सोमवार की दोपहर पटना पहुंच गए। नए महामहिम को हवाई अड्डे पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय चौधरी समेत कई मंत्रियों ने रिसीव किया और उन्हें वहां गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राज्यपाल का सभी नेताओं ने बारी—बारी से फुल—माला देकर स्वागत किया। इस दौरान डिप्टी सीएम चौधरी ने उनका सभी से परिचय कराया। पटना हवाई अड्डे से नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सीधे राजभवन रवाना हो गए जहां वे अतिथिगृह में ठहरेंगे। बिहार के निवर्तमान राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर आज यहां से रवाना हो जायेंगे। उन्हें केेरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।
इधर नये राज्यपाल के पटना पहुंचे ही उनके शपथ ग्रहण समारोह की तारीख की भी घोषणा कर दी गई है। वह दो जनवरी को शपथ लेंगे। पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति के विनोद चंद्रण उन्हें शपथ दिलाएंगे। इसके बाद राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा। दरअसल, देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के कारण एक जनवरी तक राजकीय शोक है। इस कारण ही दो जनवरी को शपथ ग्रहण समारोह हो रहा है। बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, विधानपरिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव, मंत्री विजय चौधरी, मंत्री श्रवण कुमार सहित कई मंत्रियों ने स्वागत किया। राज्यपाल ने सभी राजनेताओं से बातचीत की। इसी दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सभी नेताओं से उनका परिचय कराया।
हवाई अड्डे पर गार्ड आफ आनर के बाद नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि बिहार के गौरवशाली इतिहास को सभी जानते हैं। मैं भी भारतीय इतिहास में बिहार के योगदान को जनता हूं। इसका असर मेरे ऊपर है। मैं प्रयास करूंगा कि जो धरोहर और गौरवशाली परंपरा है, इसी के अनुरूप दायित्व निर्वहन करने का प्रयास करूं। महामहिम आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का नया राज्यपाल बनाया गया है। इससे पहले वे केरल के गवर्नर नियुक्त थे। केरल से बिहार के लिए रवाना होते वक्त उन्होंने कहा कि इस राज्य का उनके दिल में बहुत विशेष स्थान रहेगा और राज्य के साथ उनका आजीवन जुड़ाव रहेगा। खान ने कहा कि वह राज्य के लोगों की ओर से दिए गए प्यार, स्नेह और समर्थन के लिए अत्यंत आभारी हैं।