नेपाल आज शुक्रवार की सुबह एक बड़ा हादसा हुआ जिसमें एक इंडियन बस नदी में जा गिरी। भारतीय पर्यटकों से भरी यूपी नंबर की यह बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी और इसमें करीब 40 लोग सवार थे। हादसे में 15 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी गई है जबकि बाकी लोगों की तलाश की जा रही है। नेपाल पुलिस ने बताया आज भारतीय यात्री बस तनाहुन जिले में अचानक सड़क से फिसल कर मार्स्यांगडी नदी में गिर गई है।
पोखरा से काठमांडू जाते समय हादसा, 40 लोग थे सवार
जिला पुलिस कार्यालय तनाहुन के डीएसपी दीपकुमार राया ने बताया कि बस का नंबर यूपी एफटी 7623 है और इसमें ज्यादातर यूपी और गोरखपुर के लोग सवार थे। हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया है। अब तक 16 लोगों को बचा लिया गया है जबकि 15 के शव बरामद किये गए हैं। 9 अन्य लोग लापता हैं जिनकी खोज की जा रही है। मालूम हो कि इससे पहले इसी साल जुलाई में दो बसें नेपाल की उफनती त्रिशूली नदी में बह गईं थी जिनमें 65 लोग सवार थे।