2025 से NEET परीक्षा केवल सरकारी संस्थानों वाले सेंटरों पर ही ली जाएगी। ऐसा पेपर लीक रोकने के लिए किया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यह बड़ा फैसला लिया है और इसके तहत अगले वर्ष से परीक्षा में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। इसबीच पेपर लीक के सिलसिले में गिरफ्तारियां भी नहीं थम रही हैं। अब सीबीआई ने राजस्थान के भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज के एक छात्र को गिरफ्तार किया है। उसपर भी साल्वर गैंग का सदस्य होने का संदेह है।
NTA सूत्रों के अनुसार अगले वर्ष से परीक्षा केंद्रों तक प्रश्नपत्र पहुंचाने के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया जाएगा। यही नहीं, शिकायतों की जांच और निपटाने के लिए एनटीए अलग से पोर्टल विकसित करेगा। नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर पहचान प्रक्रिया और सीसीटीवी से निगरानी के लिए नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा।
बता दें कि इस बार नीट परीक्षा का पेपर लीक हो गया, जिससे पूरी परीक्षा विवादों में आ गई थी। इससे परीक्षा कराने वाली एजेंसी एनटीए पर भी सवाल उठने लगे। इसी सबको देखते हुए एनटीए ने आगे होने वाली परीक्षाओं के लिए नई पहल की है।