नरेंद्र दामोदर दास मोदी तीसरी बार देश की कमान संभालेंगे। आज संसद भवन में हुई एनडीए संसदीय दल की बैठक में उनके नाम पर सर्वसम्मति से मुहर लगाई गई। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एनडीए के नेता के तौर पर और उन्हें लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाए जाने का प्रस्ताव इस बैठक में रखा। इस प्रस्ताव का केंद्रीय मत्रियों नितिन गडकरी और अमित शाह ने अनुमोदन किया।
राजनाथ सिंह ने रखा प्रस्ताव, गडकरी—शाह ने किया अनुमोदन
इसके बाद बीजेपी के नेतृत्व में NDA की लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का रास्ता तय हो गया। इस बैठक में एनडीए के सभी घटक दलों के सांसद और पार्टी के बड़े नेता मौजूद हैं। चंद्रबाबू नायडू, नीतीश, पीएम मोदी के साथ बैठे हैं। इस बैठक में जैसे ही हिस्सा लेने के लिए नरेंद्र मोदी हॉल में आए, सभी ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। इस दौरान सभी सांसदों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए।