NDA की तरफ से आज बुलाए गए बिहार बंद का समूचे राज्य में मध्यम से व्यापक असर देखा गया। राजधानी पटना से मधेपुरा तक और द. बिहार में आरा, बक्सर से गया, नवादा तक हाईवे सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। सुबह 7 बजे से दिन के 12 बजे तक सभी जगह बाजार पूरी तरह बंद रहे और भाजपा—जदयू कार्यकर्ता प्रदर्शन करते दिखे। महागठबंधन दलों की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में एक कांग्रेस नेता के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी गई मां की गाली के खिलाफ एनडीए के आज बुलाए गए बिहार बंद में भाजपा—जदयू और सहयोगी दलों के कार्यकर्ता हर जिले में सड़क पर उतर आए। एनडीए कार्यकर्ताओं ने इस दौरान राहुल गांधी और महागठबंधन के खिलाफ जगह—जगह प्रदर्शन करते हुए नारे लगाए। सिवान, सासाराम, गयाजी के साथ कई जिलों में सड़कें जाम की गईं।
सड़क जाम में शामिल भाजपा और जदयू नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी की सभा में खुले मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई। ये कहीं से सही नहीं है। हमलोग इसका लगातार विरोध कर रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री की माता जी के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी करना निंदनीय है। आज एनडीए कार्यकर्ता इस घटना के विरोध में सड़कों पर हैं। जब तक राहुल गांधी और तेजस्वी यादव खुले मंच से माफी नहीं मांग लेते, तब तक हमारा विरोध जारी रहेगा। सभी जिलों में सड़कों पर जाम और दुकानों के बंद होने से आवागमन में दिक्कतें आईं और लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई। प्रदर्शनकारियों ने शहरों में मार्च निकालकर दुकानदारों से दुकानें बंद करने को कहा। प्रशासन ने भी बंद के दौरान स्थिति को काबू में रखने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे।
इधर राजधानी पटना में बीजेपी की महिला मोर्चा की सदस्याएं आयकर गोलंबर से मार्च निकाल डाकबंगला चौराहा पहुंचीं और उसे पूरी तरह जाम कर दिया। महिलाएं बीच सड़क पर बैठकर लगातार नारेबाजी कर रही थीं और राहुल गांधी व तेजस्वी यादव से माफी मांगने की मांग कर रही थीं। उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री की पीड़ा के साथ हैं और बिहार की माताएं-बहनें भी इस अपमान से आहत हैं। एनडीए के आह्वान पर बुलाए गए इस बंद के दौरान जदयू और भाजपा प्रदर्शनकारियों ने राजद और कांग्रेस पर लोकतंत्र को शर्मसार करने का आरोप लगाया। इस प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने डाकबंगला चौराहे की बैरिकेडिंग कर दी जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। खबर है कि इनकम टैक्स चौराहे पर भी भाजपा और जदयू के नेतृत्व में एनडीए कार्यकर्ता सुबह से ही सड़क पर बैठ गए और चारों तरफ जाने वाली सड़क को पूरी तरह ठप कर दिया।