नवादा : शिक्षा विभाग द्वारा कल यानी कि शनिवार को 2518 शिक्षकों की उपस्थिति जारी की है, जिसमे अजब गजब कारनामे सामने आये हैं। शिक्षा विभाग द्वारा ई शिक्षा कोष हाजरी एप से 500 मीटर एरिया में हाजरी ऑन लाइन बनता है। लेकिन, शिक्षा विभाग में सूची अपडेट नहीं है। रिटायर्ड सहित जिन शिक्षकों का देहान्त हो गया है। उनका नाम भी अनुपस्थिति लिस्ट में जारी किया गया है।
दरअसल, मेसकौर प्रखंड उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलवान के अर्जुन राजवंशी की मौत आज से तीन साल पहले ही हो गयी है। वहीं, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पसई नारदीगंज में अविनाश कुमार शर्मा सहित इंटर हाईस्कूल के पुर्व एच एम जून 2021 में रिटायर्ड हो चुके हैं, लेकिन उनके नाम से भी अनुपस्थिति लिस्ट जारफी की गई है। और तो और निगरानी जांच में फर्जी या ट्रांसफर हो चुके शिक्षकों का नाम अभी तक अनुपस्थिति लिस्ट में है। ऐसे में शिक्षा विभाग का क्या मकसद या मंशा है समझ से परे है। शनिवार को विभाग द्वारा जारी 2518 की सूची में खामियां नजर आई है।
भईया जी की रिपोर्ट