नवादा : जिले के नरहट थाना क्षेत्र के हजरतपुर गांव में बच्चों के विवाद में मारपीट के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान 65 वर्षीय गोरेलाल चौधरी के रूप में की गई है। जख्मी की पहचान एक पक्ष की ओर से पारो देवी, राजू कुमार, प्रियंका कुमारी और सुगंटी कुमारी के रूप में किया गया है। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से जितेंद्र चौधरी, पुष्पा कुमारी और फुलवा देवी जख्मी है।
बताया जा रहा है की गोरेलाल चौधरी और जितेंद्र चौधरी के बीच बच्चों को लेकर विवाद हो गया । इसी दौरान विवाद काफी बढ़ गया और दोनों तरफ से तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया। देखते ही देखते एक दूसरे पर लोग लाठी डंडा से वार करना शुरू कर दिया। इस दौरान दोनों तरफ से सात लोग जख्मी हो गये। जबकि मारपीट के क्रम में एक बुजुर्ग की घटनास्थल पर मौत हो गई।
बुजुर्ग की मौत होने के बाद पुलिस को जानकारी दी गई। जैसे ही पुलिस को स्थानीय लोगों ने मौत की जानकारी दिया पुलिस मौके पर पहुंचकर सबसे पहले ज़ख्मियों को सरकारी अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया और मृतक के शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि दो बच्चा थोड़ी सी बातों को लेकर आपस में लड़ गए थे और थोड़ी सी बात को ले बड़ों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। छोटे भाई और बड़े भाई के परिवार के बीच मारपीट के क्रम में बड़े भाई की घटनास्थल पर मौत हो गई।
मौके पर पहुंचे नरहट थाना प्रभारी उमाशंकर सिंह के द्वारा तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। थाना प्रभारी उमाशंकर सिंह ने बताया कि मौत की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर सबसे पहले सभी ज़ख्मियों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया । घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। जहां एक एक बिंदु पर बारीकी से जांच की गई और फिर मृतक के शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया । पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।
भईया जी की रिपोर्ट