थानाध्यक्ष पर बालू माफिया को संरक्षण देने का आरोप
नवादा : पुलिस को लेकर जिले के लोगों के बीच काफी नाराजगी देखने को मिली रही है। पुलिस पर अपराधियों को संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाया जा रहा है। और यह आरोप नवादा जिले की पुलिस पर काफी ज्यादा लग रहा है। खबर नवादा जिले से है जहां, अवैध बालू लोड ट्रैक्टर दो लोगों को कुचल देने पर आरोपी की गिरफ्तारी के बाद थाना से छोड़ देने का आरोप लग रहा है।
अवैध बालू लदा ट्रैक्टर ने कुचला
मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन ग्राम इंदौल थाना नेमदारगंज में अकबरपुर थाना क्षेत्र ग्राम बखारी के मनोज यादव के बालू लोड ट्रैक्टर ने अवधेश कुमार और उनकी धर्मपत्नी बिंदु देवी का नवादा जाने के क्रम में पीछे से ट्रैक्टर के द्वारा रौंद दिया गया था। घटनास्थल पर विन्दु देवी का निधन हो गया था तथा पति गंभीर रूप से घायल हो गये थे।
पुलिस पर आरोपी बचाने का आरोप
मृतका बिंदु देवी दुर्गा जीविका समूह/vo/clf की अध्यक्ष थी तथा गोविंदपुर डीह पर जेनरल स्टोर और सिलाई का कार्य करती थी। घटनास्थल से Platform चालक को हिरासत में लिया गया था। आरोप है कि पुलिस ट्रैक्टर मालिक व चालक को बचाने का षड्यंत्र कर रही है। परिजनों ने एसपी को आवेदन देकर मामले की जांच कर न्याय दिलाने की गुहार लगायी है।
शव पहुंचते ही माहौल हुआ गमगीन
जीविका दीदी विन्दु देवी का शव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया। राज्य अल्पसंख्यक आयोग की पूर्व सदस्य अफरोजा खातुन ने शव पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद शव को पंचतत्व में विलीन कर दिया गया। इस बीच नेमदारगंज थानाध्यक्ष पर परिजनों ने बालू माफिया को संरक्षण देने तथा हिरासत में लिये गये चालक को थाने से छोडने का आरोप लगाया है।
भईया जी की रिपोर्ट