मूक बधिर युवती के साथ अधेड़ ने किया दुष्कर्म, युवती ने थाने पहुंच लगाई न्याय की गुहार
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली में अधेड़ ने मूक बधिर युवती के साथ बलात्कार किया, फिर पंचायती में मामले क़ो दबाने का प्रयास किया गया। घटना रजौली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर पंचायत के खिजुआ गांव की है। शिकायत करने पीड़िता के साथ उनके परिजन थाना पहुंच न्याय की गुहार लगाई है।
बताया जाता है कि एक सप्ताह पूर्व 22 फरवरी को खिजुआ गांव के मूक बधिर युवती के साथ गांव के ही मरहूम मो. जैनुल के 40 वर्षीय पुत्र मो. नैय्यर उर्फ पप्पू ने दुष्कर्म किया। परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी शाम को घर में अकेली थी, जिसका फायदा उठाकर पड़ोसी ने घर के बगल स्थित बगीचे में लेकर जाकर घिनौनी कुकृत्य को अंजाम दिया। देर शाम परिजनों द्वारा मूकबधिर युवती की खोजबीन की लेकिन घर एवं आसपास अता-पता नहीं चला। खोजते हुए पीड़ित युवती के पिता एवं भतीजा जब बगीचे में पहूंचे और आपत्तिजनक स्थिति में देखा, तो वे लोग आग बबूला हो गए। दुष्कर्मी जबरन मूक बधिर युवती के साथ दुष्कर्म किया था और वह रोई जा रही थी। परिजनों ने दुष्कर्मी से मुक्त कराकर अपनी रोती बेटी को चुप कराया। पीड़िता के घर में आने के बाद जब परिजनों द्वारा इशारों में पूछताछ किया गया तो सारा मामला साफ हो गया।
आसपास के लोग पंचायती कर दुष्कर्म मामले को सुलझाने की बात कहने लगे। किन्तु एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पंचायती में मामला नहीं सुलझ पाया। पंचायती में पंचों की बात मानने को आरोपी तैयार नहीं हुआ। पंचायती के दौरान ग्रामीणों के साथ दुष्कर्मी मारपीट करने पर उतारू हो गया तब हारकर पिता ने अपनी पीड़ित पुत्री के साथ थाने में आवेदन दे न्याय की गुहार लगायी। पीड़िता के पिता ने बताया कि उन्हें पुलिस एवं प्रशासन पर पूरा भरोसा है, कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा।
कहते हैं थानाध्यक्ष
इस बाबत थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि मूकबधिर पीड़िता के पिता के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। थाने में दिए आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। पीड़िता की चिकत्सकीय जांच के साथ न्यायालय में बयान कलम बंद कराया जायेगा।
व्यवहार न्यायालय के समीप से चोरों ने उड़ाई बाईक
नवादा : व्यवहार न्यायालय के समीप लगी बाईक की चोरों ने चोरी कर ली। बाईक चोरी की सूचना नगर थाने में दर्ज करायी गयी है। थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर अपने कर्तव्य की इति श्री कर ली है। बाइक मालिक उदय कुमार पिता कामेश्वर प्रसाद तेलहट्टा धमनी कौआकोल ने बताया कि कोर्ट के सामने अपना बाईक BR/ 27 k 1612 लगाकर कोर्ट परिसर में गए।
कार्य संपन्न होने के बाद बाहर आते देखा उनकी बाईक नहीं है। अगल बगल सभी जगह खोजबीन किए लेकिन बाईक नहीं मिला। परेशान होकर नगर थाना को सूचना दे बाईक बरामदगी की गुहार लगायी है। बता दें नगर समेत संपूर्ण जिले के शहरों, कस्बों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में बाइक समेत अन्य वाहनों की चोरी आम हो गयी है।
पं सचिव, लेखापाल व तकनीकी सहायक से स्पष्टीकरण की मांग
नवादा : जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा अकबरपुर प्रखंड के पांती पंचायत कार्यालय का निरीक्षण एवं संधारित अभिलेखों का जांच किया गया। पंचायत सचिव, लेखापाल एवं तकनीकी सहायक से स्पष्टीकरण पूछा गया। समीक्षा के दौरान पाया गया कि 15वीं वित्त अनुदान मद में कुल उपलब्ध 64.4 लाख रुपए में से मात्र 23.69 प्रतिशत की राशि का व्यय किया गया है जो जिले के ग्राम पंचायतों के औसत व्यय प्रतिशत 45.23 एवं राज्य के व्यय प्रतिशत 51 से काफी कम है।
निर्देश दिया गया कि प्रशासनिक स्वीकृति प्रदत योजनाओं का क्रियान्वयन करते हुए विधिवत शेष राशि का व्यय सुनिश्चित करें।सार्वजनिक कुआं जीर्णोद्धार योजना के अभिलेख के अवलोकन से पाया गया कि पांती पंचायत में कुछ कुओं के जीर्णोद्धार में व्यय की गई राशि मानक प्राक्कलन के 120 प्रतिशत से भी ज्यादा है तथा इसका अनुमोदन जिला स्तरीय कमिटी से नहीं लिया गया है जो विभागीय दिशा निर्देशों के प्रतिकूल है। साथ ही, पंचायत सरकार भवन परिसर में निर्मित कुआं का योजना पट्ट नहीं पाया गया।
इस संदर्भ में पंचायत सचिव, लेखापाल एवं तकनीकी सहायक से स्पष्टीकरण एवं प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, कई योजनाओं के अभिलेख नहीं पाए गए जबकि ईग्राम स्वराज एवं जेएचएच पोर्टल पर उनकी प्रविष्टि एवं भुगतान किया गया है। बताया गया कि पुराने पंचायत सचिव संजय सिंह एवं आशीष कुमार के द्वारा नए पदस्थापित पंचायत सचिव को पंचायत का पूर्ण प्रभार नहीं दिया गया है। इस संदर्भ में उक्त दोनों पंचायत सचिवों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया।
सात निश्चय अंतर्गत सभी नल जल एवं नाली गली योजनाओं के अभिलेखों को भी समीक्षा के दौरान प्रस्तुत नहीं किया गया। लेखापाल को निर्देश दिया गया कि इन सभी योजनाओं के अभिलेखों की जांच करते हुए दर्ज मापी पुस्त के आधार पर वार्ड क्रियान्वयन एवम प्रबंधन समिति के माध्यम से किए गए कार्यों में व्यय की गई राशि के संदर्भ में रिपोर्ट समर्पित करें। वित्तीय अनियमितता संज्ञान में आने पर संबंधित पंचायत सचिव पर विभागीय कारवाई की जायेगी। साथ ही, पंचायत सरकार भवन में कर्मियों का रोस्टर वार उपस्थिति के संदर्भ में वॉल पेंटिंग नहीं पाया गया। निर्देश दिया गया कि कर्मियों के कार्या दिवस के अद्यतन रोस्टर को भवन में वॉल पेंटिंग के माध्यम से प्रदर्शित करें।
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाया जा रहा जागरुकता अभियान
नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार जिला आइकॉन राहुल वर्मा द्वारा लगातार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जनजागरूकता करायी जा रही है। 10 प्रतिशत से कम मतदान वाले क्षेत्रों में उनके द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत उनके द्वारा बनाई गई मतदाता जागरूकता लघु फिल्म एवं मतदाता जागरूकता वीडियो सॉन्ग भी प्रसारित किया जा रहा है। श्री वर्मा कैलेंडर चार्ट तैयार करके कम वोटिंग प्रतिशत वाले बूथ पर विजिट कर रहे हैं, वे अब तक नक्सली प्रभावित क्षेत्र धमनी रजौली, पैंग्री वारिसलीगंज, भेलू बीघा नारदीगंज, कलौंदा अकबरपुर, भानेखाप सूअरलेटी हरदिया, एरुरी पकरीबरावां, सुंदरी कौवाकोल आदि क्षेत्रों में तेजी से मतदाता जागरूकता अभियान चला रहें हैं।
जिला आइकॉन वर्मा ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सक्षम ऐप के बारे में मतदाताओं को बताया गया जिससे पीडब्लूडी वोटर्स एवं 80 साल से उपर उम्र के बुजुर्ग इसका लाभ ले सकेंगे। लोगों ने इस अभियान का समर्थन किया और इस बार उन्होंने वादा किया कि प्रवासी लोगों को भी बुलाकर मतदान करवाएंगे।
छात्र-छात्राओं को किया पुरस्कृत
नवादा : राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, पटना द्वारा आयोजित सी0वी0 रमण टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस 2024 में एक से तीन रैंक प्राप्त छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत होने वालों में अंबेडकर आवासीय बालिका उच्च विद्यालय गोंदापुर, नवादा की छात्रा सरस्वती कुमारी वर्ग 08 को जिला में सेकंड रैंक प्राप्त करने पर 3000 रूपया एवं प्रशस्ति पत्र तथा मेडल दे कर सम्मानित किया गया।
आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 02 को
नवादा : संजय कुमार जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियाँ कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों तथा पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय में सत्र 2024-25, वर्ग 06 में नामांकण के लिए दिनांक 02.03.2024 (शनिवार) को पूर्वा0 10ः00 बजे से मध्या0 12ः00 बजे तक प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया है।
जिला अन्तर्गत उक्त परीक्षा का आयोजन के लिए प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय, नवादा का चयन किया गया है। प्रवेश पत्र का वितरण जिला कल्याण कार्यालय, नवादा में दिनांक 27.02.2024 से किया जा रहा है। परीक्षा के इच्छुक वैसे छात्र-छात्राओं को जिन्होंने आवेदन किया है और प्रवेश पत्र से बंचित हैं, कार्यालय से प्राप्त कर लें।
उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष का त्यागपत्र मंजूर, आयोग में बचे केवल एक सदस्य
नवादा : जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष राज कुमार प्रसाद गुरूवार को अपने पद से मुक्त हो गये। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अपर सचिव उपेन्द्र कुमार के द्वारा जारी अधिसूचना दिनांक 28 फरवरी 24 में उल्लेख किया गया है कि आयोग के अध्यक्ष राज कुमार प्रसाद का चयन मोटर वाहन दावा न्यायाधिकरण दरभंगा में अध्यक्ष पद पर किये जाने के उपरांत उनके द्वारा दिये गये त्यागपत्र को 29 फरवरी के प्रभाव से स्वीकार किया गया।
उल्लेखनीय है कि वे 4 जनवरी 22 को उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष पद का कार्य भर लिया था। उपभोक्ता न्यायालय से जुड़े अधिवक्ता रेखा कुमारी, डा0 संजय कुमार मिश्रा, उपेन्द्र सिहं ने श्रीप्रसाद के कार्य को सराहा तथा कहा कि वे उपभोक्ता के हित को ध्यान में रखते हुए वाद का फैसला करते थे। उनके कार्यकाल में आयोग काफी सुचारू रूप से काम किया। बता दें श्रीप्रसाद के द्वारा त्यागपत्र दिये जाने के बाद आयोग में केवल एक ही सदस्य कार्यरत है। दो सदस्य वाले इस आयोग में एक सदस्य का पद काफी दिनों से रिक्त चला आ रहा है।
नवादा से भैया जी की रिपोर्ट