नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार को रौंद दिया। बाइक सवार की मौत हो गयी। स्थानीय लोगों के सहयोग से ट्रैक्टर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस चालक व ट्रैक्टर मालिक की पहचान में जुट गई है।
सिरदला क्षेत्र के पद्मोल- लौंद मार्ग में तेज रफतार अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने लौंद रेलवे क्रॉसिंग के समीप मोटरसाइकल चालक को मारी जोरदार टक्कर मारी दी। घटना स्थल पर जख्मी की मौत हो गयी।
मृतक लौंद डीह निवासी ललन प्रसाद भ्र्ष्टाचार मुक्ति मोर्चा के सदस्य सह निजी अमीन के रूप पहचाने जाते हैं। इनकी मौत कि सूचना पर त्वरित कार्यवाई कर गिट्टी लोड ट्रैक्टर को पुलिस ने बरामद कर अंग्रेतर कार्रवाई कि आरम्भ कर दी है। मृतक के आश्रितों का रोल रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।
भईया जी की रिपोर्ट