पूर्व मंत्री की मनी पहली पुण्यतिथि
नवादा : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तथा नवादा व गोविंदपुर से 40 वर्षों तक विधायक रही स्व. गायत्री देवी की प्रथम पुण्य तिथि उनके पुत्र पूर्व विधायक कौशल यादव के प्रसाद बीगहा आवास पर मनाई गई मौके पर सैकड़ो गण्यमान्य लोगों ने स्वर्गीय गायत्री देवी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर चर्चा करते हुए उनके अरमानों को पूरा करने का संकल्प लिया।
पूर्व विधायक के बड़े पुत्र कौशल यादव ने नवादा एवं गोबिंदपुर में अपने आवास पर नम आंखों से उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। पूर्व विधायक कौशल यादव ने कहा कि 40 वर्षों तक मेरी मां गायत्री देवी नवादा तथा गोविंदपुर से विधायक के साथ बिहार सरकार की मंत्री रही।उन्होंने कहा कि बहुत पढ़े लिखे नहीं होने के बावजूद सामाजिक कार्यों तथा राजनीति में जो रुचि थी वह निश्चित तौर पर अविस्मरणीय रहेगी।उनका राजनीतिक जीवन भी सफल रहा। लंबे समय तक विधायक बनकर जनता की सेवा की इसी वजह से मेरी पत्नी और मैं गोविंदपुर से विधायक रहा।
इस अवसर पर जिला जदयू के अध्यक्ष पूर्व विधान पार्षद सलमान रागीव मुन्ना ने कहा कि स्वर्गीय गायत्री देवी महिला सशक्तिकरण का उदाहरण थी। तब महिलाओं कि विधायक बनना बड़ी बात थी लेकिन उन्होंने काफी लगन व उत्साह से जनता की सेवा कर 40 वर्षों तक विधायक व मंत्री रही।
पुष्पांजलि समारोह में छोटे पुत्र विधान चंद्र राय,नारायण स्वामी मोहन, यदु यादव, विनय यादव,महेंद्र सिंह, जीवन लाल चंद्र वंशी, पवन यादव, सौरभ सिंहा, सूरज यादव, मुनी लाल यादव, सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
नगर में वेस्ट प्रोफेशनल फैमिली सैलून “पोलारिस हेयर स्टूडियो ” का हुआ शुभा पटना क़े बाद अब जिला मुख्यालय में भी बेस्ट प्रोफेशनल फैमिली सैलून “पोलारिस हेयर स्टूडियो मंगलवार क़ो खुल गया। हेयर स्टाईल क़े लिए चर्चित पोलारिस स्टूडियो का उद्घाटन फिल्म एक्टर व जिला आईकॉन राहुल वर्मा ने फीता काटकर किया। मौके पर जिले क़े दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
पूरे बिहार में चर्चित स्टूडियों क़े निदेशक सुमित एवं सुजीत जी ने बताया कि पोलारिस हेयर स्टूडियो बेहतरीन लक्जरी सुविधायुक्त जिसमें अनुभवी मेल &फीमेल वर्कर्स सर्विस दे रहे हैं। हमारी विशेषता हेयर सर्विसेस ,स्किन सर्विसेस ,ब्राइडल मेकअप , केराटिन ट्रीटमेंट एवं हेयर स्पा है।
उन्होंने कहा बिहार क़े पटना में बोरिंग रोड चौराहा क़े सामने एक ब्रांच काफी पुराना है। अब आधुनिकता और ग्लैमरस में रह रहे नवादा क़े लोगों क़ो अब पटना और दूसरे राज्य में जाना नहीं पड़ेगा। सारी सुविधा अब नवादा में हीं उपलब्ध करा दिया गया है।पलारिस हेयर स्टूडियों का उद्घाटन नवादा थाना रोड में बैंक ऑफ बड़ौदा क़े पास जेएनपी कॉम्प्लेक्स में खोला गया है।
फिल्म एक्टर व नवादा आईकॉन ने उद्घाटन क़े मौके पर कहा आधुनिकता और मॉडलिंग का जमाना है ,जिसके लिए लोग अत्यधिक रुपए खर्च कर बिहार से बाहर जाकर लोग विभिन्न सुविधाओं का लाभ लेते थे ,लेकिन अब वह सारी सुविधा नवादा जैसे शहर में हो गया ,इससे नवादावासी क़ो काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा नवादा और यहां क़े लोगों क़े हिसाब से हीं खर्च करने होंगे। निदेशक सुमित एवं सुजीत जी क़ो धन्यवाद देना चाहता हूँ ,जिन्होंने यह सुविधा नवादा वासियों क़ो दिया है और उद्घाटन क़े मौके 35% की छूट भी दे रहे हैं।
उन्होंने कहा मेरे प्रयास से नवादा में फिल्म और एक्टिंग व मॉडलिंग क़े लिए मेरे द्वारा प्रयास किया जा रहा है। फिल्म फेस्टिवल भी नवादा में होने लगा है। इसीलिए यह पोलारिस हेयर स्टूडियों खुलने से सभी स्टाईलिश युवक /युवतियों समेत पूरे परिवार क़ो बेहतर लुक देगा। उद्घाटन क़े मौक़े पर सैकड़ों महिला व पुरुष मौजूद थे।
पिता के हत्या के आरोप में पुत्र को आजीवन कारावास
नवादा : पिता की हत्या के आरोप में पुत्र को आजीवन कारावास व अर्थदंड की सजा सुनाई गई। द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुभाष चन्द्र शर्मा ने मंगलवार को यह सजा सुनाई। जिला अंतर्गत वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कान्धा गॉव निवासी महादेव साव को यह सजा सुनाई गई। मामला वारिसलीगंज थाना कांड संख्या-253/19 से जुड़ा है।
जानकारी दते हुए अपर लोक अभियोजक मिसवाह रसूल ने बताया कि घटना 5 अगस्त 19 की रात्रि 8 बजे की है। मृतक की पत्नी कुन्ती देवी के द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार घटना के समय सूचिका अपने घर में थी तभी शोर की आवाज सुनकर घर से बाहर निकली तो देखी कि पुत्र महादेव साव अपने पिता नाथो साव के सिर पर ईंट का प्रहार कर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया, जिससे नाथो साव की मृत्यु हो गई।
अपर लोक अभियोजक ने पुलिस के द्वारा चिन्हित गवाहों का ब्यान अदालत में दर्ज कराया। उक्त ब्यान के आधार पर एवं अभिलेख पर उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर न्यायाधीश ने हत्या के आरोप में महादेव साव को आजीवन कारावास तथा 50 हजार रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई। सजा सुनाने के बाद अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में मंडल कारा भेजा गया।
विधान सभावार प्रशिक्षण तिथि निर्धारित
नवादा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सी.एच. के निदेश के आलोक में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर 39-नवादा संसदीय लोक सभा क्षेत्र अन्तर्गत जिला में दिनांक 19.04.2024 को मतदान निर्धारित है। चुनाव कार्य हेतु विधान सभावार प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, डिस्पैच एवं रिसिभिंग से संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों तथा विडियोग्राफर का विधान सभावार प्रशिक्षण निम्न प्रकार से निर्धारित है:-
दिनांक 12.04.2024 को प्रथम पाली में (10ः00 बजे पूर्वा0 से 12ः00 बजे मध्या0 तक) डिस्पैच एवं रिसिभिंग हेतु प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों, कर्मिकों का प्रशिक्षण मास्टर प्रशिक्षकों द्वारा मध्य विद्यालय केन्दुआ, नवादा में दिया जायेगा।दिनांक 12.04.2024 को द्वितीय पाली में (02ः00 बजे अप0 से 04ः00 बजे अप0 तक) विडियोग्राफर का प्रशिक्षण मास्टर प्रशिक्षकों द्वारा मध्य विद्यालय केन्दुआ, नवादा में दिया जायेगा।
दिनांक 13.़04.2024 को द्वितीय पाली में (02ः00 बजे अप0 से 04ः00 बजे अप0 तक) सेक्टर पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण मास्टर प्रशिक्षकों द्वारा मध्य विद्यालय केन्दुआ में दिया जायेगा। निर्दलीय प्रत्याशी ने जारी किया घोषणापत्र, ऐसा पहली बार हुआराजद के बागी नवादा लोकसभा निर्वाचन के निर्दलीय प्रत्याशी विनोद यादव ने अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी किया है। ऐसा करने वाले जिले के ये पहले निर्दलीय प्रत्याशी हैं।
जारी घोषणा पत्र में उन्होंने नगर के चारों ओर रिंग रोड का निर्माण, वृक्षारोपण, कृषि आधारित उद्योग धंधे, बरहगैनियाँ पइन को अतिक्रमणमुक्त कर चौड़ी सड़क का निर्माण , केंद्रीय विद्यालय, मेडिकल कॉलेज, आईआईटी, एनआईटी जैसे टेक्निकल शिक्षण संस्थान, अंतर्राष्ट्रीय कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना एवं खुरी तट के चारों तरफ सड़क निर्माण, वृक्षारोपण जैसे दर्जनों जनहित योजनाओं पर निष्ठा पूर्वक कार्य करने की घोषणा की है। निर्दलीय प्रत्याशी विनोद यादव ने चार पृष्ठों का घोषणापत्र हिसुआ की एक चुनावी जनसभा में जारी किया । घोषणा पत्र के दूसरे पृष्ठ पर उन्होंने एक आह्वान भी किया है जिसमें राजबल्लभ परिवार के अवदानों की बृहत् चर्चा है । इसमें शिक्षा , स्वास्थ्य , आध्यात्म और सामाजिक दायित्वों के निर्वहन की चर्चा करते हुए मार्मिक अपील की गई है कि नवादा के सुनहरे भविष्य की कामना करने वाले हर मतदाता निर्दलीय प्रत्याशी विनोद यादव के पक्ष में मतदान करें।
आखिरी पृष्ठ पर विनोद यादव की सामाजिक गतिविधियों से संबंधित कई तस्वीरें प्रकाशित की गई है जो नवादा लोकसभा क्षेत्र में पिछले तीन वर्षों के दौरान की गई है। घोषणापत्र अनावरण से पूर्व विनोद यादव का चुनावी काफिला हिसुआ प्रखण्ड के दो दर्जन से अधिक गाँवों तक पहुंचा जहाँ उनका भव्य स्वागत किया गया । मुख्य आयोजन हिसुआ बाजार में किया गया जहाँ समर्थकों की अपार भीड़ को संबोधित करते हुए विनोद यादव ने अपने लिए वोट माँगा
डीएम ने शिकायत निवारण प्रकोष्ठ का किया गठन
नवादा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सी.एच. के निदेश के आलोक में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर 39-नवादा संसदीय लोक सभा क्षेत्र अन्तर्गत वाणिज्य-कर-कार्यालय, में जिला स्तर पर शिकायत निवारण समिति का गठन किया गया है। स्थैतिक निगरानी दल द्वारा जॉच के क्रम में यदि किसी आम जनता अथवा किसी सही व्यक्ति को असुविधा होती है, तो उससे बचाने एवं उनकी शिकायतों, यदि कोई हो, के निवारण हेतु संबंधित पदाधिकारियों के मोबाईल नम्बर पर शिकायत दर्ज करायी जा सकती है।
दीपक कुमार मिश्रा, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, जिला परिषद-सह-उप विकास आयुक्त, नवादा का मोबाईल नम्बर- 9431818353, श्री मनोज कुमार सिंह, व्यय अनुवीक्षण के नोडल अधिकारी (संयोजक) का मोबाईल नम्बर-9470001732, जिला कोषागार अधिकारी का मोबाईल नम्बर-9835510973 पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
जिस व्यक्ति को उड़नदस्ता/स्थैतिक निगरानी दल पुलिस द्वारा की गयी जब्ती के विरूद्ध अपील अथवा जॉच के क्रम में की गयी किसी भी तरह की कार्रवाई के संबंध में शिकायत की जानी है, उनके द्वारा इस हेतु जिला स्तर पर गठित शिकायत निवारण समिति के संयोजक को उनके दूरभाष पर इसकी जानकारी दे सकते हैं अथवा निर्धारित स्थल पर समिति के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
जिला शांति समिति की बैठक में सुरक्षा का छाया रहा मुद्दा
नवादा : प्रशांतु मार सी.एच. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी एवं कार्तिकेय के शर्मा पुलिस अधीक्षक, की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में ईद-उल-फित्र, छठ एवं रामनवमी त्योहार को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण मनाने के लिए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। उन्होंने सभी शांति समिति के सदस्यों से परिचय प्राप्त किया तथा फिडबैक प्राप्त किया।
जिलाधिकारी ने शांति समिति के सदस्यों से अपेक्षा की आपस में समन्वय स्थापित कर पर्व को सफलता पूर्वक सम्पन्न करायें। यह पर्व साल भर में एक बार आते है एवं जिले में शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में आपलोग के सहयोग से सफलता पूर्वक सम्पन्न होगा।
सभी मस्जिदों और ईदगाहों के पास साफ-सफाई करने के लिए कई आवश्यक निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को दिया। उन्होंने कहा कि भीड़ वाले स्थलों पर पेयजल और सभी आधारभूत सुविधा भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
मस्जिद और ईदगाह के पास पेयजल की व्यवस्था रहेगी। सभी मस्जिदों और ईदगाहों के पास विधि-व्यवस्था संधारण के दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। सभी भीड़-भाड़ ईलाकों एवं मस्जिदों के पास सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा आपलोग के सुझाव पर जिला प्रशासन पुरी तरह मुस्तैद रहेगी। उन्होने कहा कि सोशल मिडिया पर पैनी नजर रहेगी। किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि ईद-उल-फित्र, छठ एवं रामनवमी त्योहार पर जिला नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था की जाएगी, जो 24 घंटे कार्यरत होगी। पुलिस अधीक्षक ने अपील किया कि ईद-उल-फित्र, छठ एवं रामनवमी त्योहार में आपलोगों का अपेक्षित सहयोग की आवश्यक है। शांति समिति के सदस्य शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सक्रिय रहेंगे। उन्होंने सभी शांति समिति के सदस्यों का फिडबैक प्राप्त कर एवं सभी में एकता की सराहना किया।
शांति समिति के सभी सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र के संबंध में बारी-बारी से फिडबैक दियु। सभी सम्मानित शांति समिति के सदस्यों ने कहा कि ईद-उल-फित्र का त्योहार जिले में शांतिपूर्ण और भाईचारे के वातावरण में मनाया जायेगा जिसके लिए हमलोग कृत संकल्पित हैं।
राज्य अल्पसंख्यक आयोग की पूर्व सदस्य सह पूर्व मुखिया अफरोजा खातुन ने ईद के पूर्व खरीदारी क़ो ले बाजारों, कस्बों आदि स्थानों पर महिला पुलिस बल के साथ अतिरिक्त पुलिस बल मुहैया कराने की अपील की। इसके साथ ही मेसकौर व गोविन्दपुर के बनियांबिगहा, कुतरुचक आदि अल्पसंख्यक गांवों में सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए विशेष ध्यान देने की मांग जिला प्रशासन से की।
बैठक में उप विकास आयुक्त , अपर समाहर्ता , सिविल सर्जन , अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर/रजौली, एसडीपीओ नवादा सदर/ पकरीबरावाँ/रजौली के साथ-साथ सम्मानित सभी शांति समिति के सदस्य गण उपस्थित थे।
तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत, गाड़ी छोड़ आरोपी फरार
नवादा : जिले में मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई । घटना नरहट थाना क्षेत्र के पांडे बीघा गांव के पास की है। मृतक की पहचान पतरौल गांव निवासी करुण चौधरी के बेटे करण कुमार(22) के रूप में हुई है।
मृतक के भाई पंजाबी चौधरी ने बताया कि मेरा भाई अपने ससुराल गया था। बाहर सड़क के किनारे खड़ा था कि तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक रौंदते हुए गाड़ी लेकर फरार हो गया। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद घर- ससुराल में कोहराम मचा है।
नवादा से भईया जी की रिपोर्ट