BPSC ने 71वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2025 की अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 1250 पदों पर नियुक्तियां निकाली गईं हैं। आवेदन की प्रक्रिया 2 जून 2025 से शुरू होकर 30 जून 2025 तक चलेगी। जानकारी में बताया गया है कि 71वीं बीपीएससी पीटी की संभावित तिथि 30 अगस्त निर्धारित की गई है। विभिन्न प्रशासनिक और सहकारी पदों की रिक्तियों में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के लिए 502, प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के लिए 459, वरीय उप समाहर्ता (सीनियर डिप्टी कलेक्टर) के लिए 100 पदों पर भर्ती की जानी है। उल्लेखनीय है कि 71वीं बीपीएससी परीक्षा में डीएसपी और एसडीएम जैसे शीर्ष दो सेवाओं के पदों का अभाव है।
इसके अलावा वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी के लिए 79, राजस्व पदाधिकारी के लिए 45, ईख पदाधिकारी लिए 17, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के लिए 22, श्रम अधीक्षक के लिए 10, प्रखंड अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण पदाधिकारी के लिए 13, और अवर निबंधक/संयुक्त अवर निबंधक के लिए 3 रिक्तियां निकाली गईं हैं। वैकेंसी में डीएसपी और एसडीएम के पदों के लिए कोई रिक्तियां शामिल नहीं की गईं हैं। आयोग ने कहा है कि यदि 30 जून तक किसी विभाग से अतिरिक्त रिक्तियां प्राप्त होती हैं तो उन्हें इसी भर्ती में जोड़ा जाएगा।
अभ्यर्थी 2 जून से आयोग के आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। सभी पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों के पास स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है। आयु सीमा सामान्य वर्ग के पुरुषों के लिए अधिकतम 37 वर्ष है। महिलाओं और पिछड़ा वर्ग के लिए 40 वर्ष और एससी/एसटी के लिए 42 वर्ष निर्धारित है। सामान्य, ओबीसी और अन्य राज्य के अभ्यार्थियों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए तो एससी/एसटी, महिला/दिव्यांग के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपए रखा गया है।