नवादा : जिले के रजौली अनुमंडल क्षेत्र के सिरदला प्रखंड अंतर्गत खटांगी पंचायत की मढ़ी कलौंदी गांव में हैंड इन हैंड इंडिया संस्था ने बाल मित्र ग्राम कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। उद्देश्य बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और महिलाओं की आजीविका को बेहतर बनाना है। कार्यक्रम की शुरुआत मुखिया राम बालक सिंह, शिक्षक रंजीत कुमार निराला, टोला सेवक दिलीप कुमार, किसान सलाहकार संजीव कुमार सहित हैंड इन हैंड इंडिया के पदाधिकारी महाप्रबंधक रवि रंजन, परियोजना प्रबंधक राजेश कुमार और अन्य सदस्यों ने दीप प्रज्वलन कर किया।
महाप्रबंधक रवि रंजन ने बताया कि संस्था पिछले तीन वर्षों से क्षेत्र में बच्चों का नामांकन बढ़ाने और महिलाओं को समूह के माध्यम से सशक्त करने जैसे कार्यों में कार्यरत है। परियोजना प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि संस्था का मुख्य लक्ष्य जोगियामारण पंचायत में बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करना, सुरक्षित शैक्षणिक वातावरण प्रदान करना और सरकारी योजनाओं का लाभ माताओं व बच्चों तक पहुंचाना है।
इस अवसर पर दसवीं उत्तीर्ण बच्चों को स्कॉलरशिप, कुपोषित बच्चों और धात्री माताओं को पोषण पाउडर व किशोरियों को स्वास्थ्य कीट प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन पवन कुमार व अनिल कुमार ने किया। सफल आयोजन में सुमंत कुमार सिंह, गुड्डू कुमार, आलोक कुमार, संतोष कुमार, और सीएलसी शिक्षिका करिश्मा कुमारी आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।
भईया जी की रिपोर्ट