नवादा : जिले में ग्रामीण पथ मरम्मती ठेकेदारों द्वारा भारी अनियमितता बरती जा रही है। एक फीट ढलाई के बजाय मात्र चार इंच की ढलाई कर राशि का बंदरबांट किया जा रहा है। ऐसे में पथ की गुणवत्ता प्रभावित होना तय है। ताज़ा मामला गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र के भावनपुर पंचायत कौरिऔना- खरसान पथ का है। सोमवार से पथ में ढलाई का कार्य आरंभ किया गया है। एक फीट ढलाई न कर मात्र चार इंच की ढलाई कर खानापूर्ति की जा रही है। कार्य की गति धीमी होने से पथ पर तीन व चारपहिया वाहन परिचालन तो दूर सायकिल तक चला पाना मुश्किल हो गया है।
ऐसे में बड़ी आबादी को आवश्यक कार्यों के लिए पैदल सफर करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। सर्वाधिक परेशानी गर्भवती महिलाओं को हो रही है। एम्बुलेंस घर तक नहीं पहुंच पाने के कारण उनके परिजनों को खटिया पर लादकर मुख्य पथ तक लाने को मजबूर होना पड़ रहा है। आश्चर्य यह कि बरती जा रही अनियमितता व राशि लूट पर जनप्रतिनिधि मौन है। और तो और जिम्मेवार अधिकारियों द्वारा निरीक्षण तक नहीं किया जा रहा है। ऐसे में पथ की मरम्मती मात्र खानापूर्ति साबित हो रही है जिससे स्थानीय लोगों में असंतोष देखा जा रहा है।
भईया जी की रिपोर्ट