नवादा : जिला मुख्यालय से सात किलोमीटर दूर नवादा-पकरीबरावां पथ पर स्थित माया बीघा गांव के समीप बड़े पैमाने पर मशरूम की खेती की जा रही है। यहां का मशरूम बिहार ही नहीं, बल्कि दूसरे राज्यों में भी पहुंच रहा है। आज के युवा मशरूम की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा सकते है। मशरूम की खेती कर रहे अमित कुमार कहते हैं कि वर्ष 1999 में कार्यारंभ किया।
नवादा को मशरूम का हब बनाना उनका सपना है। काफी हद तक उन्हें सफलता भी मिली है। उनका प्रयास है कि नवादा का मशरूम देश के कोने-कोने तक पहुंचे। मशरूम उत्पादन से जुड़े अमित कहते हैं कि अगर आज के युवा मशरूम की खेती कर आर्थिक रूप से शसक्त बनना चाहते हैं, तो एक बार अवश्य अमित मशरूम सेंटर पर आए। कम लागत में मशरूम की खेती कर आप सालाना लाखों रुपए की आमदनी कर सकते हैं।
भईया जी की रिपोर्ट