नवादा : जिले की अकबरपुर पुलिस ने नेशनल हाईवे 20 पर रामदेव मोड़ के पास छापामारी कर 140 लीटर महुआ शराब बरामद किया। इस क्रम में शराब परिवहन में प्रयुक्त किये जा रहे बाइक को जब्त कर लिया जबकि कारोबारी फरार होने में सफल रहा। इस बावत अज्ञात के विरुद्ध थाना कांड संख्या 501/ 25 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।
थानाध्यक्ष रुपेश कुमार सिन्हा ने बताया गश्त में रहे पुलिस पदाधिकारी पुसअनि संतोष कुमार सिंह फतेहपुर मोड़ पर थे। इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली कि गेरांढी की ओर से शराब की बड़ी खेप लेकर मोटरसाइकिल सवार लेकर रामदेव मोड़ की ओर जा रहा है। तत्काल छापामारी का निर्देश दिया गया।
रामदेव मोड़ के पास गेरांडी की ओर से मोटरसाइकिल सवार पर नजर पड़ते ही रुकने का इशारा किया लेकिन चालक बाइक व बोरे में लदी शराब छोड़ फरार होने में सफल रहा। काले रंग का होंडा 125 नंबर बी आर 27 एल 0146 की तलाशी ली गई। तलाशी में 140 लीटर महुआ शराब बरामद होते ही बाइक समेत शराब जब्त कर थाना लाया गया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ कर दी गयी।
भईया जी की रिपोर्ट