नवादा : बिहार सरकार ने अवैध कारोबार पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई की तैयारी तेज कर दी है। इस क्रम में नवादा पुलिस ने शराब, बालू और भू-माफिया सहित 66 कुख्यात अपराधियों की पहचान कर रिपोर्ट तैयार कर ली है। नोटिस जारी होने के बाद अब अवैध संपत्तियों की जब्ती और कड़ी कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। बिहार के नए गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा था कि जल्द ही राज्य के सभी अपराधी और माफियाओं पर कार्रवाई होगी।
अब शराब, बालू, भूमि तथा अन्य अवैध धंधों से जुड़े नेटवर्क को तोड़ने के लिए सरकार ने हर जिले से कार्रवाई के लिए सूची मांगी है। इसी क्रम में नवादा पुलिस भी पूरी मुस्तैदी के साथ मैदान में उतर चुकी है। नवादा पुलिस ने अब तक जिलेभर के 66 माफियाओं की पहचान कर ली है, जिनकी अवैध संपत्तियों और आपराधिक गतिविधियों की विस्तार से रिपोर्ट तैयार की गयी है। इनमें शराब कारोबारियों से लेकर बालू और भू-माफियाओं तक सभी प्रकार के संगठित अपराधियों का नेटवर्क सामने आया है।
28 माफियाओं की सूची कोर्ट में
पुलिस की विशेष टीम के निर्देश पर थाना स्तर से माफियाओं की सूची तैयार की गयी। अब तक 28 नाम थाना स्तर से उपलब्ध करा दिये गये हैं, जिनके विरुद्ध आवश्यकीय दस्तावेज, संपत्ति विवरण, अवैध कमाई के स्रोत और आपराधिक इतिहास को संकलित कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा चुका है।
17 कुख्यात माफियाओं को नोटिस जारी
पुलिस की अब तक की प्रक्रिया के बाद 17 माफियाओं को नोटिस निर्गत कर दिया गया है। इन नोटिसों में उनके अवैध संपत्ति स्रोत, असंगत कमाई और आपराधिक गतिविधियों पर जवाब मांगा गया है। जवाब संतोषजनक न होने पर पुलिस उनकी संपत्ति जब्त करने, कुर्की जब्ती की कार्रवाई और गैंगस्टर, सीसीए जैसे कड़े प्रावधान लागू करने की तैयारी में है।
पुलिस का सख्त रुख, अब सिर्फ कार्रवाई
नवादा पुलिस के शीर्ष अधिकारियों ने साफ संकेत दिया है कि चुनाव बाद अपराध और माफियाओं के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान चलाया जायेगा। शराब माफियाओं की अवैध फैक्ट्रियों और गोदामों पर विशेष निगरानी होगी। बालू माफियाओं की मशीनरी, बैंक खातों और परिवहन नेटवर्क की जांच, भू-माफियाओं की अवैध प्लॉटिंग, कब्जा और फर्जी कागजात की जांच, अवैध संपत्तियों की तेजी से पहचान और जब्ती की प्रक्रिया से पुलिस का यह रुख साफ संकेत देता है कि अब अवैध कारोबार करने वालों की कमर टूटने वाली है। प्रशासन की सख्ती देखकर जिलेभर के माफियाओं में खलबली मची हुई है।
सरकार की मंशा साफ
गृह विभाग के निर्देश पर जिलों से मांगी गयी जानकारी का उद्देश्य है कि आने वाले महीनों में बड़े पैमाने पर राज्यभर में माफिया विरोधी अभियान चलाया जाये। संगठित रूप से शराब, बालू और भू-माफियाओं की जड़ें उखाड़ने के लिए संपत्ति जब्ती, आर्थिक क्षति और कानूनी शिकंजा कसने की रणनीति पहले से तैयार है।
जिले में शुरू हो चुकी है निर्णायक तैयारी
नवादा पुलिस की ओर से 66 कुख्यातों की पहचान और कोर्ट में रिपोर्ट समर्पित किया जाना यह बताता है कि जिले में संगठित अपराधियों पर निर्णायक प्रहार तय है। सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में कई बड़े नामों की संपत्तियों पर बुलडोजर भी चल सकता है।
बोले अधिकारी
डीएसपी निशु मल्लिक ने बताया कि पुलिस अवैध धंधों में लिप्त किसी भी माफिया को बख्शने वाली नहीं है। जिनकी पहचान हो चुकी है, उनके खिलाफ सख्त और त्वरित कार्रवाई तय है। संपत्ति जब्ती को लेकर सभी विकल्पों पर कार्रवाई की जा रही है। अपराध और अवैध कमाई से जिले का माहौल बिगाड़ने वालों की जड़ें उखाड़ फेंकने की कवायद शुरू हो चुकी हैं।
भईया जी की रिपोर्ट