नवादा : जिले की अकबरपुर पुलिस का अवैध शराब निर्माताओं व बिक्रेताओं के विरुद्ध सतत छापामारी अभियान जारी है। इसी कड़ी के तहत पसिया कला तिमुहानी के पास मोटरसाइकिल से शराब लेकर आ रहे बाइक को शराब के साथ जब्त कर लिया। कारोबारी फरार होने में सफल रहा। इस बावत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है।
थानाध्यक्ष रुपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि पसिया कला जंगल की ओर से बाइक सवार शराब की खेप लेकर अकबरपुर की ओर जा रहा है। सूचना के आलोक में सअनि मो. असलम के नेतृत्व में घेराबंदी की गयी। तिमुहानी के पास बाईक लेकर आ रहे युवक पर नजर पड़ते ही पुलिस सतर्क हो गयी। लेकिन यह क्या शराब कारोबारी को पुलिस पर नजर पड़ते ही शराब समेत बाइक छोड़ फरार हो गया।
तलाशी के क्रम में बोले से पाउच में रखे कुल 260 लीटर महुआ शराब समेत बाइक को जब्त कर थाना लाया। इस बात मो. असलम के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है। बता दें इसके पूर्व 460 लीटर महुआ व करीब पांच लीटर अंग्रेजी शराब के साथ महिला सुषमा समेत तीन को गिरफ्तार कर दो मोटरसाइकिल जब्त किया गया था चुका है।
भईया जी की रिपोर्ट