नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल पुलिस ने 2014 के मां – बेटे के हत्या मामले में फरार चल रहे दो कुख्यात अपराधियों को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान के निर्देश पर की गई कार्रवाई में बिरेन्द्र मंडल को हरिद्वार से और विजय मंडल को अमरोहा से गिरफ्तार किया गया।
बता दें जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर गांव की स्व तारा देवी व पुत्र स्व गोपाल सिंह की दिनांक 22/ 4/2014 को गोली मारकर हत्या करमाटांड पुल के पास तब कर दी गयी थी जब दोनों शादी के सामान की खरीदारी कर घर वापस लौट रहे थे। इस बात मृतका के पुत्र रामायण सिंह के बयान पर थाना कांड संख्या 49/14 दर्ज की गयी थी। दर्ज प्राथमिकी में विरेन्द्र कुमार – सुरेन्द्र कुमार समेत दोनों फरार को नामजद अभियुक्त बनाया गया था।
उक्त मामले में न्यायालय ने विरेन्द्र व सुरेंद्र को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी जिसमें सुरेन्द्र अब भी जेल में हैं जबकि विरेन्द्र पटना उच्च न्यायालय से जमानत पर हैं। न्यायालय द्वारा दोनों फरार की गिरफ्तारी के लिए वारंट निर्गत किया था। एसपी अभिनव धीमान ने गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया था। पकरीबरावां एसडीपीओ राकेश कुमार भास्कर व थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह के नेतृत्व में विशेष छापामारी कर दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
भईया जी की रिपोर्ट