नवादा : जिले में साइबर अपराधी 14 साल के किशोर का अपहरण कर लिया गया। मामला वारिसलीगंज थाना क्षेत्र का है। अपहृत के परिजनों से 30 लाख रुपये फिरौती मांगी गई है। किशोर के पिता ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। घटना 19 अगस्त की बतायी जाती है। किशोर अपने घर से शाम चार बजे राधा भट्टा के पास खेलने के लिए निकला था। देर शाम तक घर नहीं लौटा, परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।
बड़े भाई और पिता के फोन पर आया मैसेज
इसके बाद 20 अगस्त की सुबह चार बजकर 50 मिनट पर अपहरणकर्ताओं ने पीड़ित के पिता पवन सिंह के मोबाइल पर धमकी भरा संदेश आया। यह संदेश किशोर के मोबाइल नंबर से आया। इसी तरह का एक संदेश किशोर के बड़े भाई शुभम के मोबाइल पर भी आया। साथ में मारपीट का वीडियो भी भेजा गया।
अपहरणकर्ताओं ने खुद को भैयाजी गैंग का सदस्य बताया।
उन्होंने दोपहर 12 बजे तक 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। धमकी दी गई कि पैसे नहीं मिलने पर लड़के को मार दिया जाएगा। यह बात भी सामने आई है कि पीड़ित किशोर पर पहले से साइबर क्राइम का मामला दर्ज है। उसे थाना कांड संख्या 81/24 में पर्यवेक्षण गृह भेजा गया था। अभी वह बाहर था।
दहशत में जी रहा किशोर का परिवार
पिता ने वारिसलीगंज थाने में आवेदन देकर अपने बेटे को बचाने की गुहार लगाई है। परिवार दहशत में जी रहा है। 19 अगस्त से किशोर परिवार से दूर है लेकिन अभी तक पुलिस कुछ नहीं कर सकी है। शुक्रवार (22 अगस्त, 2025) को थाना प्रभारी रुपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस मामला की तहकीकात में जुट गई है। वरीय अधिकारी के भी संज्ञान में पूरी बात है। जल्द ही इस मामला में पुलिस को कामयाबी मिलेगी।
भईया जी की रिपोर्ट