नवादा : सदर विधायक विभा देवी को जन्माष्टमी से पूर्व खुशियों का सौगात मिला है। पति पूर्व राज्य मंत्री राजबवल्लभ यादव समेत तमाम आरोपियों को पटना उच्च न्यायालय ने दोषमुक्त करार देते हुए रिहा करने का आदेश निर्गत किया है। पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता आरुणि जी ने बताया कि लम्बी बहस व उपलब्ध कराये गये दस्तावेजों में आरोपियों के विरुद्ध कोई सबूत हासिल नहीं होने के बाद न्यायालय ने रिहा करने का आदेश निर्गत किया।
आदेश के आलोक में जल्द ही सभी आरोपियों को मुक्त करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। राजवल्लभ जी के रिहाई की खबरें सुनते ही समर्थको का विधायक आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा है। इसके साथ ही जिले का राजनीतिक तापमान गर्म हो गया है।
भईया जी की रिपोर्ट