नवादा : जिले के गोविंदपुर प्रखंड के थाली थाना क्षेत्र के बुधवारा गांव में आहर में डूबने से अधेड़ की तो सर्पदंश से महिला की मौत हो गयी। बुधवारा चोखा बांध के समीप आहर में डूबने से 45 वर्षीय महावीर मांझी की मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, महावीर मांझी शौच के लिए चोखा बांध के पास गये थे। शौच के बाद पानी छूने के क्रम में उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में चले गये। आसपास मौजूद लोगों ने जब तक उन्हें बचाने की कोशिश की, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना ग्रामीणों ने तत्काल थाली थाना को दी।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विकास चंद्र यादव के निर्देश पर एएसआइ गुड्डू मिश्रा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। अंचलाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट, आवेदन और मृत्यु प्रमाणपत्र कार्यालय में जमा करने के बाद आपदा राहत कोष से चार लाख की अनुग्रह राशि परिजनों को उपलब्ध करायी जायेगी। दूसरी ओर रजौली थाना क्षेत्र के रामदासी गांव में घर में काम करने के दौरान महिला को जहरीले सांप ने काट लिया।
परिजन सर्पदंश से पीड़ित महिला को झाड़ फूंक के लिए गरिबा गांव के एक ओझा के पास ले गये। झाड़-फूंक से जब जहरीले सांप का विष नहीं उतरा, तो परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में ड्यूटी में प्रभारी डीएस डॉ. दिलीप कुमार ने बताया कि सर्पदंश से पीड़ित महिला की पहचान रामदासी गांव निवासी अजय यादव की पत्नी रिंकू देवी के रूप में हुई है। प्रभारी डीएस ने बताया कि सर्पदंश के लगभग तीन घंटे बाद अस्पताल पहुंचने पर महिला की स्थिति नाजुक थी, जिसकी इलाज के क्रम में मौत हो गयी।
परिजनों ने बताया कि मृतक महिला के दो बेटे और एक बेटी है। महिला की मौत की खबर सुनकर सभी परिजन रोने-बिलखने लगे. उन्हें अफसोस भी हो रहा था कि यदि वे झाड़-फूंक के चक्कर में समय नहीं गंवाते, तो महिला की मौत नहीं हो पाती। इस बाबत थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि सर्पदंश के कारण महिला की मौत होने की सूचना पर थाने में पदस्थापित एसआइ लाल मोहन सिंह को पुलिस बलों के साथ अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
भईया जी की रिपोर्ट