नवादा : नवादा के बाद अब रजौली विधायक प्रकाशवीर ने भी अपने विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पूर्व से चलाये जा रहे विकास एवं जनसेवा का कार्य तेज कर दिया है।रजौली क्षेत्र के सिरदला, मेसकौर और रजौली प्रखण्ड के सभी गांवों में दर्जनों टीम लगा दिए गए हैं जो मतदाता सूची से संबंधित कार्य के अलावे राशन कार्ड , सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आयुष्मान कार्ड, लेबर कार्ड आदि जनहीत योजनाओं को वास्तविक लाभुकों तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।
विधायक प्रकाशवीर के आग्रह पर बुधवार को श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के अधिकारीयों ने रजौली अनुमण्डल कार्यालय के निकट बांके मोड़ स्थित नवादा ढाबा एन्ड फैमली रेस्टुरेंट परिसर में बैठक कर सभी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया और लोगों से मिलजुल कर जनसमस्याएं दूर करने का टिप्स दिया। खासकर वोटर लिस्ट से हटाये गए नामों को पुनः जोड़ने और नए मतदाताओं का नाम शामिल करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी गई। इसी प्रकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन के वास्तविक लाभुकों को चयनित कर उन्हें पेंशन की सुविधा दिलवाने के लिए भी कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया गया।
मौके पर स्थानीय विधायक प्रकाशवीर ने कहा कि क्षेत्र में जनहित कार्य करवाने के लिए ट्रस्ट के दर्जनों समाजसेवियों की सेवा ली जा रही है। ये लोग गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करेंगे और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने की कोशिश करेंगे। नवादा विधायक विभा देवी ने कहा कि नवादा में ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं के माध्यम से पिछले साढ़े चार वर्षो से जनसेवा का कार्य किया जा रहा है। इसी प्रकार रजौली में भी कार्यकर्ताओं के माध्यम से जनता की समस्याएं दूर करने की कोशिश होगी।
उन्होंने कहा कि रजौली के तीनो प्रखण्डों में निःशुल्क ऑनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था की जा रही है जिससे गरीब एवं लाचार लोगों को मुख्यालय आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बैठक को जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा राजवंशी ने संबोधित किया और युवाओं का उत्साहवर्द्धन किया। ट्रस्ट के अधिकारी अरुण कुमार ने नवादा टीम को रजौली टीम के साथ क्षेत्र में भेजकर कार्य की गुणवत्ता बढ़ाने की कोशिश की। मौके पर अनिल प्रसाद सिंह, सुरेन्द्र यादव, अजय यादव, नरेश गुरु जी, भोला चौधरी, संजय मुखिया, कैलाश चौधरी, नवशिश कुमार, मो हासिम, मिश्री यादव, गोपी देवी समेत सैकड़ों नेता व कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
भईया जी की रिपोर्ट