नवादा : कादिरगंज थाना क्षेत्र की सकरी नदी से पुलिस ने एक बुजुर्ग का शव बरामद किया है। मृतक की पहचान गोविंदपुर थाना क्षेत्र के शेखोपुर गांव निवासी 65 वर्षीय विष्णुधारी प्रसाद के रूप में हुई है। घटना 15 जुलाई शाम की है। विष्णुधारी प्रसाद गोविंदपुर बाजार में सब्जी बेचकर घर लौट रहे थे। सकरी नदी पार करते समय अचानक आई बाढ़ की चपेट में आ गए। वे नदी की तेज धार में बह गए।
देर रात तक जब वे घर नहीं पहुंचे, तो परिजनों ने उनकी तलाश की। परिजनों को आशंका थी कि वे नदी में बह गए हैं। गुरुवार की सुबह कादिरगंज पुल के पास उनका शव मिला। परिजनों ने शव की पहचान की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना से मृतक के परिजन शोक में डूबे हैं।
भईया जी की रिपोर्ट