नवादा : अखिल भारतीय राज्य सरकारी पेंसनर्स फेडरेशन के निर्णयानुसार पेंसनर्स एशोसिएशन जिला शाखा नवादा के द्वारा जिला मंत्री भुनेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना एवं प्रदर्शन का आयोजन किया गया। तत्पश्चात सात सूत्री मांगों का ज्ञापन जिला पदाधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन में चार श्रम कानून को निरस्त करने, पीपीआरडीएस एक्ट, एनपीएस/यूपीएस को निरस्त कर एफडीएस के तहत जमा राशि को लौटाने, आठवां बेतन लागू कर बेतन आयोग का गठन प्रत्येक पांच वर्ष पर करने, बकाया डीए राशि का भुगतान करने, वरीय नागरिकों को रेल एवं हवाई यात्रा में छूट देने, सभी प्रकार के कर्मी को निःशुल्क चिकित्सा सभी अस्पतालों में बहाल करने एवं प्रतिस्थापना राशि की समय सीमा 11 वर्ष करने समेत सात सूत्री मांग की गई है।
मांग पत्र को भारत के प्रधानमंत्री को भेजने हेतु जिलाधिकारी को सौंपा गया है। धरना एवं प्रदर्शन में सत्यनारायण प्रसाद, किशोरी प्रसाद मेहता, सुरेन्द्र चौधरी, नथुन चौधरी, रामजतन सिंह, सुरेश प्रसाद, धर्मेन्द्र कुमार शर्मा, देवनंदन प्रसाद, अशोक समदर्शी समेत दर्जनों पेंशनर्स शामिल थे।
भईया जी की रिपोर्ट