नवादा : वर्षा फाउंडेशन के द्वारा जिलाधिकारी को आवेदन देकर अवगत कराया और जिले में रंगशाला बनवाने को लेकर अपनी मांग रखी। सागर इंडिया पिछले कई सालों से जिले में कलात्मक गतिविधि कर रहे हैं और यहां के बच्चों को रंगमंच से जोड़कर कलात्मक गतिविधियों के माध्यम से, यहां के बच्चों की प्रतिभा को निखार रहे हैं। सागर से अभिनय सीखकर जिले के कई बच्चे फिल्म और रंगमंच में, मुंबई, दिल्ली में काम कर रहे हैं।
जिले के स्थानीय प्रतिनिधि से लेकर, वर्तमान, पूर्व – विधायक, सांसद महोदय को भी रंगशाला बनवाने के लिए, आवेदन देकर उन्हें इस विषय से अवगत करा चुके हैं, और पूर्व के दिनों में बिहार सरकार के कला संस्कृति मंत्री को भी सागर इंडिया के नेतृत्व में जिले के 12 कलाकारों का प्रतिनिधिमंडल आवेदन देकर रंगशाला बनवाने को लेकर अपनी मांग रख चुका है, पर मिला तो सिर्फ आश्वासन।
अधिकारियों का कहना है कि जिले के टाउन में सरकारी जमीन कहां है, जहां रंगशाला बन सके। जिले में रंगशाला बनने से, कई फायदे होंगे जिसमें यहां के कलाकारों को अपने प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा और वह देश विदेश में अपनी कला की प्रस्तुति कर जिले का नाम रोशन करेंगे। दूसरी ओर देश के बड़े कलाकार नवादा पहुंचकर, यहां अपनी प्रस्तुति देंगे। जिले में कलात्मक माहौल बनेगा और नवादा में मगध की लोकनाट्य, लोकगीत, लोकसाहित्य आदि को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का मौका मिलेगा।
जिले में सिर्फ एक टाउन हॉल है, जहां अब तक सरकारी मीटिंग, कोई भी सांस्कृतिक, प्राइवेट कार्यक्रम होते रहते हैं, यहां नाटक होना संभव नहीं है, ना ही कलात्मक प्रस्तुति होना संभव है, क्योंकि ना तो यहां मंच की कोई उचित व्यवस्था है, न ही प्रस्तुति ,स्तर का लाइट पर्दा और ग्रीन रूम है। पिछली बार जिला युवा महोत्सव में, नाटक में “मंगरुआ बनल दरोगा” को प्रथम स्थान मिला था सागर इंडिया के लेखन, निर्देशन में नाटक को जिलाधिकारी महोदय उदिता सिंह द्वारा राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में भेजा गया था। पर बिना बेहतर अभ्यास के, नवादा नाटक विधा में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाने से चूक गया। सागर इंडिया और उनके टीम में शामिल कलाकार निराश होकर लौटे।
उन्होंने जिलाधिकारी महोदय को, बताया कि हम अगर बेहतर अभ्यास कर के गए होते, तो नवादा जिला नाटक में प्रथम आता, लेकिन अभ्यास करने के लिए रंगशाला या उचित जगह न होने के कारण, हम पुरस्कार जीतने से चूक गए। सागर बताते हैं, मैं पिछले कई सालों से जिले में रंगशाला बनवाने को लेकर प्रयासरत हूं। विभागीय अधिकारी, जिले के विधायक, सांसद, नेता, राज्य के मंत्री, सबसे मिल चुका हूं, पर मिला है सिर्फ आश्वासन। जिले के बुद्धिजीवी और व्यापारिक, समाजिक, कलाकार वर्ग सबका सहयोग जरुरी है। सब मिलकर आवाज उठाएंगे, तभी यहां रगंशाला बन पाएगा और जिले से भी देश के बड़े कलाकार निकल पाएंगे।
वर्तमान जिलाधिकारी महोदय को आवेदन देने के बाद, उन्हें रंगशाला के, विषय वस्तु से अवगत कराया गया, उन्होंने भरोसा दिलाया जल्द ही हम रंगशाला के बिषय को लेकर काम करेंगे, उन्होंने विभागीय अधिकारी, कला एवं संस्कृति जिला पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी को रंगशाला बनाने के विषय से अवगत कराया और उचित कार्रवाई का निर्देश दिया। फिल्म अभिनेता सागर इंडिया और जिला कला एवं संस्कृति अधिकारी, प्रतिभा कुमारी का बैठक हुआ जिसमें जिले में रंगशाला बनने के विषय में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुआ, जैसे जिले में खाली जगह कहां है ?जहां रंगशाला बनाया जा सकता है इत्यादि। मौके पर वर्षा फाउंडेशन के सचिव फिल्म अभिनेता सागर इंडिया, संस्था सदस्य मेकअप आर्टिस्ट शर्मीली शाह मौजूद रही।
भईया जी की रिपोर्ट