नवादा : साइबर क्राइम करने वाले अपराधी काफी एक्टिव दिख रहे हैं। साइबर अपराधियों ने एक रिटायर्ड बैंक अधिकारी के साथ बड़ी धोखाधड़ी की है। अपराधियों ने एसबीआई योनो एप अपडेट के नाम पर फर्जी लिंक भेजकर उनके खाते से 9 लाख 80 हजार रुपए निकाल लिए। पीड़ित सुधीर कुमार जिले के रजौली के संगत मोड़ मोहल्ले के निवासी हैं। वे दो साल पहले एसबीआई से रिटायर हुए हैं। 6 जुलाई की रात करीब 9 बजे उन्हें कॉल और मैसेज आया कि उनके खाते से पांच बार में पैसे निकाले गए हैं।
रिटायर्ड अधिकारी को लगाया चूना
साइबर पुलिस के अनुसार, सुधीर कुमार का योनो एप कुछ दिनों से बंद था। इस दौरान एक व्यक्ति ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर उन्हें कॉल किया। उसने एप अपडेट करने के लिए एक लिंक भेजा। लिंक पर क्लिक करते ही अपराधियों ने उनका मोबाइल हैक कर लिया। अपराधियों ने पांच अलग-अलग ट्रांजैक्शन में पैसे निकाले। 1.90 लाख, 1.80 लाख और 1.20 लाख रुपए मुरादाबाद के एक बैंक में भेजे गए। वहीं 2.50 लाख और 2.40 लाख रुपए कोलकाता के एक बैंक में ट्रांसफर किए गए। सुधीर कुमार ने तुरंत दोनों बैंकों को धोखाधड़ी की लिखित सूचना दी।
साइबर अपराधी एक्टिव
साइबर अपराधी जो है वह कहीं ना कहीं आम लोगों की जीवन को परेशान करके रख दिया है। किसी न किसी प्रकार के सोशल मीडिया के माध्यम से साइबर क्राइम करने वाले अपराधी व्हाट्सएप या अन्य प्लेटफार्म पर मैसेज भेज कर किसी भी लोगों से धोखाधड़ी कर ले रहे हैं। इन साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस बड़ी कार्रवाई कर उनकी संपत्ति जब्त करे तो शायद उनकी आगे अपराध करने के लिए उन्हें सोचना पड़ेगा। इन साइबर अपराधियों पर ठोस कदम उठाना बहुत जरूरी है, नहीं तो आने वाला समय में आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
भईया जी की रिपोर्ट