-ट्राली बैग में छिपाकर ले जा रहे विदेशी शराब जब्त
नवादा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कहने पर बिहार में 2016 से पूर्ण शराबबंदी कानून लागु है। आज आठ साल पूरे हो गए, लेकिन यह कानून माखौल बनकर रह गया। आये दिन शराब करोबारी किसी न किसी अलग भेष में रजौली चेक पोस्ट पर देसी व विदेशी शराब के साथ पकड़े जा रहे हैं, पुलिस द्वारा सख्त करवाई भी की जा रही है इसके बावजूद शराब तस्कर कानून की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे। ताजा मामला जिले के रजौली जांच चौकी पर का है, जहां उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान एक बस से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार शराब तस्करों में एक नाबालिग है, जो भोजपुर जिला अन्तर्गत बड़हरा थाना क्षेत्र के फूहा गांव निवासी संतोष सिंह का 16 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार तथा उसी गांव के धारीनारायण सिंह का 18 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार है। उत्पाद अधीक्षक अरूण कुमार मिश्रा ने बताया कि बरामद शराब में किंगफिशर स्ट्रांग बियर का 500 एमएल का 96 केन बोतल तथा 96 बोतल बरामद किया गया है, जिसका कुल मात्रा 48 लीटर है।
भईया जी की रिपोर्ट