नवादा : जिला मुख्यालय का एक मात्र हरिश्चंद्र स्टेडियम इन दिनों झील का रूप ले लिया है। लगातार हो रही बारिश से पूरे स्टेडियम में पानी भर गया है। पानी भरने के कारण स्टेडियम में अब खिलाड़ी क्रिकेट नहीं खेल पा रहे हैं। खेल- खिलाड़ियों एवं फिजिकल की तैयारी करने वाले छात्र काफी मायूश है। लाखों करोड़ों रुपये स्टेडियम के जीर्णोद्धार में लगाये गए मगर आजतक बरसात में उसकी तस्वीर नहीं बदली।
स्टेडियम में जलजमाव का नजारा का फोटो और वीडियो शहरवासी अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक,व्हाट्सअप पर डालकर ट्रोल कर रहें और जिला प्रशासन पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। बता दें अब तक जिला प्रशासन ने हरिश्चन्द्र स्टेडियम को जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने को लेकर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। मंगलवार-बुधवार-गुरुवार व शुक्रवार को हुई बारिश के बाद स्टेडियम का 80 फीसदी हिस्सा पानी से भर गया।
स्टेडियम में पिच से लेकर ट्रैक तक भरा पानी
सभी प्रकार के खिलाड़ी इस स्टेडियम में आकर अपने खेल की प्रैक्टिस करते हैं। इसमें एथलेटिक्स, क्रिकेट, वॉलीबॉल, हॉकी आदि के खिलाड़ी शामिल हैं। स्टेडियम में पिच से लेकर ट्रैक तक पानी भरा है। ऐसे में युवा खेल का अभ्यास नहीं कर पा रहे हैं। अब इस स्टेडियम में भरे पानी में आसपास के बच्चे नहाते नजर आ रहे हैं।
मायूस दिखे खिलाड़ी
खिलाड़ी सुबह शाम इस स्टेडियम में अभ्यास करने के लिए आते थे। मगर लगातार हो रही बारिश से अब मैदान में चारों तरफ खिलाड़ियों की जगह पानी भरा दिख रहा है। क्रिकेट की पिच से लेकर दौड़ के ट्रैक तक पानी ही पानी दिख रहा है। कुछ खिलाड़ी आते हैं और स्टेडियम में बने भवन में कुछ देर फिजिकल फिटनेस के लिए एक्सरसाइज करके लौट जाते हैं।