नवादा : मानसून की पांच दिनों से हो रही बारिश से किसानों के चेहरे पर मुस्कान है। वहीं, व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता परेशान हैं। उन्हें अर्द्ध निर्मित भवनों में कुर्सी के नीचे हो रहे जलजमाव के बीच कार्य करने को मजबूर होना पड़ रहा है। ऐसा बारिश आरंभ होने के बाद परिसर में होने वाले जलजमाव के कारण के कारण हो रहा है।
वर्षा के पानी के बीच कार्य करने के कारण कई अधिवक्ता बीमार पड़ने लगे हैं जिससे न्यायालय के काम करने में परेशानी हो रही है। व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ताओं के बैठने के लिए न्यायालय या सरकार द्वारा कोई स्थायी व्यवस्था का प्रावधान नहीं रहने के कारण मजबूरन उन्हें परिसर में बैठने के लिए अपनी व्यवस्था करनी पड़ी है।
अधिवक्ता बांस बल्ली व प्लास्टिक से बनाये आशियाना में तीनों मौसम में किसी प्रकार कार्य करने को मजबूर हैं। इन सबों के बीच गर्मी व ठंड को वे किसी प्रकार बर्दाश्त कर लेते हैं लेकिन बरसात में शरीर से लेकर कागजात तक के भिंगने की चिंता उन्हें सताती रहती है। इस बावत जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव संत शरण शर्मा कहते हैं संघ अधिवक्ता भवन बनाने के लिये सक्रिय है। पूर्व में भवन के लिए दान में मिली भूमि पर कुछ अड़चन आने से कार्य बाधित है। समस्या का समाधान होते ही भवन निर्माण का कार्य आरंभ किया जायेगा।
भईया जी की रिपोर्ट