नवादा : नगर के समाहरणालय के पास परिवहन पदाधिकारी नवीन कुमार पांडे के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान लगाया गया। बिना हेलमेट लगाए वाहन चालकों से जुर्माना वसूला गया। नाबालिक ई-रिक्शा चला रहे चालक सहित ई-रिक्शा को जब्त किया गया।
परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जनवरी माह से ही जिले में सभी पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट का पेट्रोल नहीं देने का आदेश दिया गया था। जिसके बाद शहर में विभिन्न जगहों पर जांच अभियान चलाया जा रहा है।
आए दिन हो रही है दुर्घटनाएं, इसलिए चलाया जा रहा है चेकिंग अभियान :– परिवहन पदाधिकारी
परिवहन पदाधिकारी नवीन कुमार पांडे ने बताया कि आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। जिसको लेकर लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है ताकि दुर्घटनाएं कम हो सके। साथ ही उन्होंने कहा कि नाबालिग ई-रिक्शा चला रहे हैं उन्हें जब्त किया गया। वहीं वाहन मालिकों से जुर्माना वसूला जाएगा। मौके पर युसूफ उद्दीन, पप्पू कुमार पांडे, वीर बहादुर सिंह और मनीष कुमार सहित अन्य सिपाही मौजूद रहे।
भईया जी की रिपोर्ट