पटना : बिहार में बेख़ौफ़ अपराधियों ने राजधानी पटना में 24 घंटे के अंदर चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी है। इसको लेकर RJD सुप्रीमो लालू यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बिहार में बढ़ रहे अपराध को लेकर नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के राज्य में बिहार में 65000 से अधिक लोगों की हत्या हो चुकी है। लेकिन, नीतीश सरकार मौन है साथी ही उन्होंने कहा कि नीतीश बतावें कि शाम पाँच बजे से पहले घर में घुसकर ही कितनी हत्याएं हो रही है?
दरअसल, सोमवार को राजधानी पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के न्यू अरफाबाद कॉलोनी में मेहता परिवार के घर में घुसकर अपराधियों ने दनादन फायरिंग की थी। इस फायरिंग में एक ही परिवार के तीन लोगों को गोली मारी गई थी। हमले में NMCH की सेवानिवृत्त नर्स महालक्ष्मी मेहता और उनकी 22 वर्षीय बेटी की मौके पर ही मौत हो गई थी। महालक्ष्मी मेहता के पति धनंजय मेहता को तीन गोली मारी गई जिसमें दो पैर और एक हाथ में लगी। जिसके बाद उन्हें आनन फानन में एनएमसीएच में भर्ती कराया गया।
वहीँ, पुलिस को घटना के पीछे आपसी रंजिश की आशंका है। वैसे अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर हमलावरों का मेहता परिवार से क्या विवाद था। पुलिस का कहना है कि बाइक से आए अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस सीसीटीवी खंगालने के साथ ही स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीँ, बता दें कि कुछ समय पहले ही पटना से सटे बिक्रम में अपराधियों ने सोनू कुमार और रौशन कुमार को गोली मरकर मौत के घाट उतार दिया था। घटना स्थल से 12 खोखे भी बरामद हुए थे।