नवादा : अलग-अलग घटनाओं में तीन युवकों की मौत हो गयी। शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों के हवाले किया गया है। पहली घटना पकरीबरावां प्रखंड क्षेत्र के ज्यूरी गांव में हुई। खेत में भाई भाभी के प्याज उखाड़ रहे 24 वर्षीय शंकर कुमार पिता अमीरक यादव की मौत वज्रपात से हो गयी। मृतक पढ़ाई के साथ खेती में परिवार का सहयोग कर रहा था। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
दूसरी घटना रोह बाजार पावरग्रिड के पास हुई। अज्ञात स्कार्पियो ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान शेखपुरा जिले के कुटौत गांव के 25 वर्षीय नीतीश कुमार के रूप में की गयी है। मृतक अपने दोस्त की वहन की शादी में भंडाजोर गांव आया था। वह चेन्नई के रेस्टोरेंट में रहकर काम करता था। दो माह से घर में रह रहा था। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले किया गया है।
तीसरी घटना रुपौ थाना क्षेत्र के भलुआही गांव के हुई पास तेज रफ्तार बाइक के बिजली पोल से टकराने से युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान कादिरगंज बाजार के 21 वर्षीय राहुल कुमार पिता गोरेलाल चौधरी के रूप में की गयी है। मृतक शादी समारोह में भाग लेने जा रहा था। तीन युवकों की मौत से परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है।
भईया जी की रिपोर्ट