स्रकारी राशि गबन मामले में नरहट प्रखंड का तत्कानिल नाजीर दोषी करार
नवादा : सरकारी राशि गबन के आरोप में नरहट प्रखंड के तत्कालिन नाजिर घनश्याम प्रसाद को भा0द0वि0 की धारा 409/420 के तहत दोषी पाते हुए उन धाराओं में अधिक्तम सजा देने के लिये न्यायिक दंडाधिकारी अनुभव रंजन ने अभिलेख को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में भेजा है। अभियुक्त पीछले कई सालों से जेल में बंद है।
जानकारी देते हुए अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी नवनीत कुमार ने बताया कि मामला नरहट थाना कांड संख्या 284/20 से जुड़ा है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार आरोपी घनश्याम नरहट प्रखंड में नाजीर के पद पर कार्यरत था। जिसने प्रखंड विकास पदाधिकारी के दिये गये आदेश के आलोक में अनुमोदित राशि से अधिक राशि का चेक निर्गत कर 39 लाख 85 हजार रूपये का सरकारी राशि का गबन किया था। नरहट प्रखंड के तत्कालिन प्रखंड विकास पदाधिकारी की अनुशंसा पर जिला पदाधिकारी के द्वारा गठित टीम ने जॉच किया तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी के शिकायत को सही पाया। तब आरोपी के विरूद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
पुलिस के द्वारा अनुसंधान में भी घटना को सत्य पाते हुए अंतिम पप्रत्र न्यायालय में जमा किया और न्यायालय के द्वारा 18 अक्टूबर 2020 को वाद में संज्ञान लिया गया। दिनांक 16/09/21 को वाद में आरोपी के विरूद्ध आरोप गठन किया गया और गवाहों की गवाही अदालत में दर्ज होने लगी। अभियोजन की ओर से कुल 8 गवाहों की गवाही अदालत में दर्ज कराई। अभिलेख पर मौजूद साक्ष्य एवं गवाहों ब्यान के अवलोकन के बाद न्यायिक दंडधिकारी अनुभव रंजन ने भादवि की धारा 409/420 के तहत दोषी पाते हुए मामले को गम्भीर पाया तथा उक्त धाराओं में अधिकतम सजा देने के लिये अभिलेख को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में भेजा है। अब देखना यह है कि मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरोपी को कितने सालों की सजा सुनाते हैं।
ट्रक और टेम्पो में जोरदार टक्कर के बाद टेम्पो खाई में गिरा, हादसे में कई यात्री घायल ,अस्पताल में भर्ती
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत बिहार- झारखंड की सीमा स्थित दर्शन नाला के पास अनियंत्रित ट्रक ने यात्री से भरे टेम्पो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने से टेम्पो अनियंत्रित होकर लगभग 15 फीट खाई में जा गिरी। दुर्घटना में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए जिसे इलाज के लिए सभी को सरकारी एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदपुर भेजा गया जहां डॉक्टर के द्वारा सभी का प्राथमिक उपचार किया गया। तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है।
ट्रक और टेम्पो में टक्कर
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक और टेम्पो दोनों झारखंड दिशा की ओर से गोविन्दपुर आ रहे थे। टेंपो आगे-आगे और उसके पीछे ट्रक आ रहा था। जैसे ही टेम्पो बिहार की सीमा दर्शन नाला के पास प्रवेश किया कि ट्रक ने टेम्पो के पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया जिससे टेम्पो चालक ने नियंत्रण खो दिया और यात्री समेत टेम्पो खाई में जा गिरा।
सभी घायल अस्पताल में भर्ती
घायलों की पहचान गोविंदपुर निवासी 27 वर्षीय कविता कुमारी और उसके दो वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार, सिरदला थाना के 50 वर्षीय केशरी देवी, तेतरिया के 10 वर्षीय कृष कुमार, घुड़मुड़िया के बबीता देवी एवं 10 वर्षीय अंकित कुमार के रूप में हुई है। अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टर रविंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि सभी घायल का प्रथम उपचार किया गया, जिसमें तीन को सदर अस्पताल रेफर किया गया है।
“गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत दर्शन नाला के समीप ट्रक और टेंपो में टक्कर हुई है। हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। घायलों के द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद आगे की कार्रवाई होगी.”- राजीव कुमार पटेल, थाना ध्यक्ष:
इस्लामिक कैलेंडर का नौवां महिना होता है रमजान का महापवित्र महीना
नवादा : रमजान आते ही इंटरनेट से लेकर व्हाट्सप्प पर खजूर, खीर, शरबत और फलों की फोटो शेयर होने लगी है, जैसे मानों ये महीना भूखे रहने का नहीं बल्कि खाने पीने का हो?लेकिन असल में रमजान सिर्फ भूखे रहने का नाम नहीं है, बल्कि खुद पर नियंत्रण करना, बुराई को हराना, गरीबों के दर्द को महसूस करना, उनकी मदद करना और खुद को एक अच्छा इंसान बनाने का प्रक्रिया है।
ना बुरा देखो, ना बुरा सुनो और ना बुरा बोलो कुछ वैसा ही रमजान का महीना होता है। इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से रमजान नौवां महीना है। रमजान में बहुत से लोगों को यह पता नहीं होता है कि क्या कर सकते हैं और क्या नहीं कर सकते हैं।
इस्लाम की पांच मुख्य बातें हैं। कलमा (अल्लाह को एक मानना), नमाज, जकात (दान), रोजा और हज (मक्का की यात्रा)। रमजान के महीने में ही कुरान शरीफ दुनिया में उतरा था, इसलिए भी ये महीना बहुत खास और इबादत का महीना माना जाता है।
सबसे पहले बात करते हैं कि रमजान में क्या नहीं कर सकते हैं:- रोजा में ये चीजें बिलकुल ना करें। रोजे की सबसे पहली शर्त है भूखे रहना, मतलब सुबह जब सबसे पहली अजान होती है उस वक्त से लेकर शाम में सूरज डूबने तक कुछ भी नहीं खाना है ना ही पीना। कुछ नहीं मतलब कुछ भी नहीं। सिगरेट, जूस, चाय, पानी कुछ भी नहीं ग्रहण करना है।
इस्लाम में शराब हराम है, मतलब शराब पीना गुनाह माना जाता है, इसलिए रोजे के दौरान भी शराब सेवन की एकदम मनाही है। दूसरों की बुराई या झूठ बिलकुल भी ना बोलें, लड़ाई, झगड़ा, गाली देना इन सब चीजों से रोजा टूट जाता है। शारीरिक संबंध बनाना भी मना है। किसी भी औरत या मर्द को गलत नजर से देखना भी मना है। जानबूझ कर उल्टी करने से भी रोजा टूट जाता है।
रोजे में इन चीजों का रखें खयाल और सवाब से हो जाएं मालामाल
रमजान का महीना इबादत का महीना है, मतलब इस महीने ज्यादा से ज्यादा ऐसा काम किया जाये जिससे अल्लाह खुश हो और अल्लाह को खुश करने के लिए सबसे जरूरी है उसके बताए रास्ते पर चलना। ज्यादा से ज्यादा अल्लाह को याद करें, नमाज और कुरान पढ़ें, क्योंकि इस महीने में जो इबादत की जाती है, आम दिनों के मुकाबले ज्यादा बरकत देती है। एक दूसरे की मदद करें, जकात और फितरा दें, मतलब गरीब को ज्यादा से ज्यादा दान करें। रोजेदारों को इफ्तार कराएं, मिस्वाक (दातुन) करना, सेहरी (सुबह के वक्त का खाना) का इंतजाम करें, मतलब सुबह सूरज निकलने से पहले कुछ खाएं और दूसरों को भी खिलाएं। रोजा इस्लाम की पांच अहम बातों में से एक है, जो सभी बालिग पर वाजिब है। वाजिब मतलब करना ही होगा, नहीं करने पर गुनाह के भागीदार होंगें।
बीमार के लिए माफी
अगर कोई बीमार है, जिसमें डॉक्टर ने भूखे रहने से मना किया है या फिर वो कुछ ऐसी दवा खा रहा है जिसे छोड़ने से उसकी बीमारी बढ़ जाएगी, तो वो रोजा छोड़ सकता है।
यात्रा के दौरान छोड़ सकते हैं रोजा
कोई लंबी यात्रा पर है और अगर रोजा रखने में परेशानी आ सकती है तो रोजा छोड़ा जा सकता है, लेकिन छोड़े हुए रोजे का बदले बाद में रोजा रख कर पूरा करना होगा।
गर्भवती औरतें को छूट
गर्भवती औरतें या नई-नई मां बनने वाली महिलाएं, जो बच्चे को दूध पिलाती हैं, वह भी रोजा नहीं रख सकतीं हैं। बुजुर्ग और छोटे बच्चों को भी रोजा रखने में छूट दी गई है। गलती से कुछ खा लेने से नहीं टूटता है रोजा
कई बार इंसान ये भूल जाता है कि वो रोजा में है और ऐसे में गलती से कुछ खा लेता है, तो इस हालत में रोजा नहीं टूटेगा, लेकिन इसके लिए शर्त है कि अगर खाने के बीच में ही आपको याद आ जाए कि आप रोजा में हैं तो खाना तुरंत छोड़ देना होगा।
नहाने के दौरान पानी का नाक या मुंह में जाना
कई बार नहाने के वक्त पानी मूंह या नाक में चला जाता है तो ऐसे मौके पर रोजा टूटता नहीं है, लेकिन जानबूझ कर पानी पी लेने से रोजा टूट जाएगा। अपना थूक निगलने से रोजा नहीं टूटता है तथा नाखुन काटने या बाल दाढ़ी बनाने से भी रोजा नहीं टूटता है। रमजान महीने का पहला रोजा का आगाज हो चुका है। ऐसे में सभी के लिए रोजा आवश्यक है। चिकित्सा के लिहाज से भी इसे आवश्यक माना गया है। क्योंकि पूरे शरीर के खून को रोजा साफ कर देता है।
यूट्यूबर लोगों को लगा रहा चुना, थाने को आवेदन दे कार्रवाई की मांग
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल मुख्यालय बाजार का यूट्यूबर नटवरलाल बनकर बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों को चुना लगाने का काम कर रहा है।पीड़ितों में दर्जनों सरकारी विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिका,ग्राम पंचायतों के मुखिया,कई पीआरएस समेत अन्य वर्गों के लोग शामिल हैं।जिनसे कभी बहला-फुसलाकर तो कभी डरा-धमकाकर पैसे ऐंठने का काम किया जा रहा है।
बताया जाता है कि रजौली बाजार के माहुरी टोला निवासी ऋषभ कुमार उर्फ ऋसव बीते कई माह से झूठ-सच कहकर पैसों की हेराफेरी करने में जुटा है । कइ वारदातों के बाद आमलोगों में बात स्पष्ट हो गई कि ये बस सीधे-साधे लोगों को अपना निशाना बनाकर पैसों की उगाही में जुटा हुआ।
बाराटांड़ विद्यालय में हो रहे निर्माण कार्य को गलत बता, संवेदक पर पैसे ऐठने का बनाया दवाब
सवैयाटांड़ पंचायत बाराटांड़ उत्क्रमित उच्च विद्यालय में निर्माण कार्य चल रहा था। नटवरलाल ऋषभ कुमार अपने एक सहयोगी के साथ विद्यालय परिसर पहुंचकर काम करवा रहे संवेदक समेत विद्यालय के प्रधानध्यापक को कहता है कि निर्माण कार्य में आपलोग मुझे भी कुछ हिस्सा दीजिए। संवेदक ने पैसे देने से साफ-साफ मना कर दिया तो ऋषभ कुमार ने कई बार फोन करके पैसों के लिये दवाब बनाने का प्रयास किया।
जब बात नहीं बनी तो अपने सहयोगियों की मदद से विद्यालय में एक अज्ञात व्यक्ति को खड़ा कर निर्माण कार्य में गुणवत्ताविहीन सामग्री का उपयोग करके वीडियो यूट्यूब एवं अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल कर दिया। संवेदक थाली थाना क्षेत्र के करहरी गांव निवासी हरिहर प्रसाद के पुत्र विजय कुमार ने थाने को आवेदन देकर सारी बातों से अवगत कराया।साथ ही कहा कि मेरे द्वारा निर्माण कार्यों की समीक्षा विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा समय-समय पर की जाती है जिसमें अबतक किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई है। ऋषभ कुमार ने निर्माण स्थल पर जाकर मजदूरों को डरा-धमकाकर सरकारी कार्य मे बाधा उत्पन्न किया है एवं समाज में हमारी छवि को धूमिल किया है।संवेदक ने मानसिक रूप से प्रताड़ित करने पर दस लाख की आर्थिक क्षति का दावा किया है।
पुलिस के नाम पर वसूलता है पैसा
नटवरलाल द्वारा पहले पुलिस-प्रशासन से नजदीकियां बनाई जाती है।उसके बाद पदाधिकारियों के साथ सेल्फी-वीडियो आदि बनाने का सिलसिला शुरू होता है। इसके बाद मौके के इंतजार में रहता है कि कब पुलिस या प्रशासन का शिंकजा किसी पर पड़े और उस शिकंजे से बचाव के नाम पर आमलोगों से पैसे ऐंठने का मौका मिले।ताजा मामला रजौली बजरंगबली चौक का है।छतनी गांव निवासी राजो यादव का बेटा बाइक से जा रहा था।इसी क्रम में एक महिला को धक्का लग गया।डायल 112 की टीम ने बाइक को सड़क के साइड में लगाकर महिला एवं बाइक चालक को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया।इसी बीच ऋषभ कुमार बाइक चालक के पिता से डायल 112 के चंगुल से बाइक छुड़वाने के नाम पर पांच हजार रुपये की मांग करने लगा। शिकायत थानाध्यक्ष से की गई।
कहते हैं पुलिस पदाधिकारी
घटना की जानकारी अपर थानाध्यक्ष सह एसआई अजय कुमार को मिलते ही ऋषभ कुमार को थाना बुलाकर जोरदार फटकार लगाया गया एवं भविष्य में इस तरह के झूठ-सच नहीं करने की हिदायत दी। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने कहा कि ऋषभ कुमार के विरुद्ध बाइक चालक के पिता राजो यादव एवं विद्यालय के संवेदक विजय कुमार द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है।पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी हुई है।
अधेड़ की निर्मम हत्या, हत्यारों ने हाथ-पैर और सिर क़ो किया धड़ से अलग
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रोह थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। निर्मम तरीके से एक अधेड़ की हत्या किया गया है। हत्यारों की बर्बरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता कि कि अधेड़ के शरीर से दोनों हाथ, दोनों पैर और सर को काटकर गायब कर दिया गया है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरीके से हत्यारों ने इस घटना को अंजाम दिया है।
जिले के रोह थाना क्षेत्र के अनैला बारा गांव की है, जहां एक अधेड़ व्यक्ति की निर्मम तरीके से हत्या कर शव क़ो बधार में फेंक दिया है। रोह थाने की पुलिस ने मंगलवार की सुबह शव क़ो बरामद किया है। पहचान मृतक के परिजनों ने किया है ।पुलिस क्षत -विक्षत शव क़ो कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
पत्नी ने किया आधे शरीर देखकर पहचान
सुबह ग्रामीण बधार तरफ गए तो शव क़ो देखा ।जिसके बाद घटना की सूचना पूरे गांव में फैल गयी। सिर और हाथ -पैर नहीं होने के कारण शव का पहचान करना मुश्किल हो रहा था ,लेकिन मृतक की पत्नी ने मृतक की पहचान किया। मृतक की पहचान क्षअनैला बारा गांव के रामधनी रजक का 47 वर्षीय पुत्र सुनील रजक के रूप में किया गया। वह लौंड्री का कार्य किया करता था। पति का शव पहचानने के बाद पत्नी का रो -रोकर बुरा हाल है।
मृतक क़ो घर से बुलाकर ले गया था दो व्यक्ति
बताया जा रहा है कि सुनील रजक को शनिवार की रात्रि में हीं रोह ग्राम के दो व्यक्ति छठी कार्यक्रम में ले जाने के लिए घर से बुलाकर ले गए थे, जिसके बाद वे घर वापस नहीं लौटे। परिजनों ने काफी खोजबीन किया, लेकिन लेकिन कुछ पता नहीं चला।
मंगलवार क़ो अनैला बारा गांव के बधार से क्षत-विक्षत अवस्था में सुनील रजक का शव बरामद किया गया। अपराधी शरीर से हाथ-पैर और सिर को काटकर अपने साथ लेकर चल गए। सिर्फ धड़ क़ो बघार में फेंक दिया। अर्ध शरीर क़ो देख परिजनों ने पहचान कर लिया है। हत्यारों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।
ट्रेन से कटकर अज्ञात की मौत
नवादा : गया- नवादा रेलखंड पर हिसुआ थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर गांव के पास ट्रेन से कटकर अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी। संध्या करीब साढ़े चार बजे स्थानीय लोगों की नजर पड़ते ही पुलिस को घटना की सूचना दी।
सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराने का हरसंभव प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर पहचान के लिये सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है। मौत किस ट्रेन से और कैसे हुई कोई कुछ बताने को तैयार नहीं है। पुलिस शव की पहचान को ले सक्रिय हो गयी है।
नवादा से भईया जी की रिपोर्ट