नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखण्ड क्षेत्र के पड़रिया गाँव में एक ब्राह्मण परिवार के साथ किये गए अत्याचार के बाद पुलिस प्रशासन के अब तक की कार्रवाई से असंतुष्ट विधायक विभा देवी ने मुख्यमंत्री धर्मशीला देवी अस्पताल में भर्ती पीड़ित परिवार से मुलाकात की और इंसाफ की लड़ाई में आगे रहने का भरोसा दिया।
उन्होंने कहा कि विधान सभा सत्र चालू रहने के कारण भले ही मुझे आने में देर हुई किन्तु अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से पूरे घटना क्रम पर नजर रख रही हूँ और पुलिस की कड़ी कार्रवाई की प्रतीक्षा कर रही हूँ। उन्होंने साफ किया कि मामला न्यायालय में है और हमें न्यायलय पर पूरा भरोसा है कि पीड़ित परिवार को इंसाफ जरूर मिलेगा। हालांकि यह भी जोड़ दिया कि न्यायालय सबूतों के आधार पर फैसला सुनाता है किन्तु सबूत इकठ्ठा करना और उसे निष्ठा पूर्वक न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करना पुलिस का काम है । इस मामले में पुलिस को और अधिक ईमानदारी से काम करना चाहिए और सभी नामजद अभियुक्तों को जेल के अंदर डालना चाहिए।
विभा देवी ने कहा कि सुशासन की सरकार में इस तरह की घटनाएं आम होती जा रही है और अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। डरे सहमे पीड़ित परिवार को उन्होंने भरोसा देते हुए कहा कि डरने से नहीं लड़ने से इंसाफ मिलता है और हम इंसाफ की लड़ाई में आपके साथ हैं। उन्होंने इस संबंध में एसपी से बात कर कार्रवाई तेज करने का आश्वासन पीड़ित परिवार को दिया। मौके पर समाजसेवी प्रिन्स तमन्ना, शेरअली खान, सुरेन्द्र यादव, अमित सरकार पृथ्वी यादव, शशिभूषण शर्मा, देवनंदन यादव उर्फ़ घुटर समेत दर्जनों नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भईया जी की रिपोर्ट