नवादा : उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के राजन, अब्दुल व चौकीया पंचायत क्षेत्र के पी डी एस बिक्रेताओं की मनमानी से लाभूक परेशान हैं। आलम यह कि राजन पंचायत की बैजनाथपुर, बेलदरिया, फतेहपुर, तारण, बिजयपुर, दुबरीबीघा,चौकिया पंचायत की चौकिया, एकम्बा, दुआरी मोहना केवाल, सुरजू डीह अब्दुल पंचायत की हथमरवा, हिराकुरहा, पार कुरहा, बालुकुरहा आदि दर्जनो गांवों के लाभूकों का प्रत्येक कार्ड पर दो से तीन किलोग्राम खाद्यान्न की जबरन कटौती कर वितरण किया जा रहा है। लाभुकों की मानें तो कार्यवाई नहीं कर मामले की लिपापोती के भय से किसी भी कार्यालय में शिकायत करने से भय लगता है।
कहने को सरकार द्वारा पांच किलो खाद्यान्न मुफ्त में गरीब गुरवों के बिच राशन कार्डधारी के बीच वितरण पी डी एस बिक्रेता के माध्यम से कराया जाता है। किन प्रखंड क्षेत्र के कुछ लखपति चार पहिया वाहन स्वामी नौकरी से रिटायर्ड कर्मी शिक्षक आदि सभी राशन कार्डधारी बनकर सरकारी अनाज का मुफ्त में उठाव कर रहे हैं। एमओ दीपक कुमार ने बताया कि जानकारी मिली है। स्थानीय स्तर से कोई शिकायत नही मिली है। शिकायत मिलने पर तीनों पंचायत की सभी पी डी एस बिक्रेताओं के विरुद्ध न्याय संगत कार्रवाई की जायेगी।
भईया जी की रिपोर्ट