नवादा : जिले के वारसलीगंज प्रखंड क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में अपसड़ गांव के पास बालू से लदे एक ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई।मृतक की पहचान धीरज कुमार (22) के रूप में हुई है। वह अपसड़ गांव के उप सरपंच रामबरन सिंह का पुत्र था।
मृतक घर का सामान लाने बाईक से शाहपुर मोड़ जा रहा था। पीछे से तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने जोरदार धक्का मार दिया जिससे घटनास्थल पर मौत हो गयी। चालक फरार होने में सफल रहा। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई आरंभ की गयी है।
भईया जी की रिपोर्ट