नवादा : नगर थाना क्षेत्र के सबसे बड़े मुहल्ले न्यू एरिया में बड़ा हादसा होते होते रहा। ऐसा तब हुआ जब उक्त क्षेत्र के रास्ते सैकड़ों लोग प्रति की संख्या में मुहल्ले के स्कूली बच्चों के अलावा अन्य लोगों का प्रति घंटे आना जाना होता है। ऐसे में दुर्घटना का टलना बड़ी बात मानी जा रही है।
बताया जा रहा है कि गांधी इंटर विद्यालय की पश्चिमी चहारदीवारी एका एक भरभरा कर गिर गया। भगवान का शुक्र है की जान माल की क्षति नहीं हुई। जबकि चहारदीवारी के सामने सैकड़ों घर बने हैं जहां घरों के बाहर बच्चे खेलते रहते हैं। चहारदीवारी गिरने से आवागमन अवरुद्ध हो गया है।
जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व महासचिव संत शरण शर्मा ने बड़ी घटना टलने पर भगवान का शुक्रिया अदा किया है। इसके साथ ही विद्यालय प्रबंधन, नगर परिषद समेत अधिकारियों से अविलंब मलवा की सफाई कराकर अवरुद्ध आवागमन को चालू कराने का अनुरोध किया है।
भईया जी की रिपोर्ट