नवादा : नगर थाना क्षेत्र के पुराने स्टेशन रोड स्थित दुर्गा मंदिर के पास शनिवार की अहले सुबह कपड़ा व्यवसायी संजीत कुमार का बदमाशों ने अपहरण कर लिया गया। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने मामले की जांच आरंभ कर दी है। बताया जाता है कि जब वे रोजाना की तरह पूजा के लिए मंदिर जा रहे थे तभी बदमाशों ने उन्हें अगवा कर लिया। तत्काल सूचना थाना को दी गयी। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर बरामदगी के लिए छापामारी में जुट गई है।
परिजनों का आरोप है कि उन्होंने अपनी पुत्री की शादी रजौली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के उदय कुमार से वर्ष 20210 में की थी। लेकिन दोनों के संबंध अच्छे नहीं होने के कारण मामला न्यायालय में लंबित पड़ा है। एक दिन बाद न्यायालय में दोनों पक्षों को उपस्थित होना था। दामाद द्वारा मुकदमा वापस लेने व तलाक की धमकी दी जा रही थी। आशंका है कि दामाद द्वारा अपहरण की घटना को अंजाम दिया जा सकता है। पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है। बता दें जिले में अपराध चरम पर है। कहीं हत्या, कहीं दुष्कर्म तो कहीं अपहरण की घटना से लोगों की जान सांसत में है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की इतिश्री कर लें रही है।
भईया जी की रिपोर्ट