अरवल – जन सुराज विचार मंच अरवल की बैठक सदर प्रखंड के हसनपुर पैक्स गोदाम परिसर में किया गया जिसकी अध्यक्षता जन सुराज विचार मंच जिला प्रमुख देवेंद्र कुमार ने किया जबकि संचालन जन सुराज के जिला कमेटी प्रवक्ता विजेंद्र शर्मा ने किया बैठक में मुख्य रूप से बिहार प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य शह पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रंजय कुमार, अभियान समिति के मनोज कुमार वत्स, महिला नगर अध्यक्ष संगीता कुमारी के अलावे अन्य लोग शामिल हुए अपने संबोधन में प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य रंजय कुमार ने कहा कि जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर जनता के सुंदर राज्य के लिए पिछले दो वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं इस दौरान इन्होंने जनता के बीच वही दावे किए हैं।
इन्हें शत प्रतिशत पूरा करने का दम- खम रखते हैं अपने वादा को पूरा करने के लिए जनता के बीच जाकर जाकर अध्ययन करते हैं जबकि अन्य दलों के लोग वादा करने के बाद जनता की समस्याओं से कोसों दूर हो जाते हैं इन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर जी के द्वारा बी पी एस सी परीक्षा में धांधली के विरुद्ध अनशन किया गया जिसके कारण विरोधी दलों में घबराहट पैदा हो गई और विरोधी दल के लोग अनर्गल प्रलाप करने लगे लेकिन बिहार की जनता प्रशांत किशोर के फैसले के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए कमर कर चुकी है।
बिहार की नीतीश सरकार जनता को ठगने के लिए जिलों में यात्राएं कर रहे हैं कुछ चिन्हित स्थानों पर रंग रोगन कर विकास की परिभाषा गढ़ने में लगे हुए हैं आने वाले समय में जनता भी उसी हिसाब से जवाब देगी। अपने संबोधन में मनोज वत्स ने कहा कि जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के द्वारा पांच सूत्री कार्यक्रम पर कार्य किया जा रहा है इसके तहत युवाओं को पलायन बंद करने के लिए बिहार में ही युवाओ के लिए 10 से 15 हजार के रोजी रोजगार की गारंटी बुजुर्गों को 2000 पेंशन महिलाओं को सस्ता ऋण बच्चों के लिए विश्व स्तरीय शिक्षा किसानों को खेती से बेहतर कमाई के लिए मजदूरों की मुक्त व्यवस्था के लिए दिन-रात परिश्रम कर रहे हैं।
विजेंद्र शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रशांत किशोर द्वारा लोगों के बीच में जो संवाद स्थापित किया जा रहा है और लोगों की समस्या और मशविरा से रूबरू होकर उसे दिशा में कदम उठाए जा रहा है इसके लिए आमजन को भी प्रशांत किशोर से जुड़कर मजबूती प्रदान करने के लिए आगे आना होगा विमल ठाकुर ने अपनी संबोधन में कहा कि विमल ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि प्रशांत किशोर बिहार के लोगों के लिए कार्य कर रहे हैं।
इसलिए बिहार के लोग भी इन्हें चाहने लगे हैं और आप लोग भी इस मुहिम में जुड़कर प्रशांत किशोर के हाथों को मजबूती प्रदान करें ।इस अवसर पर पैक्स अध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह शिवकुमार विश्वकर्मा स्थानीय पंच राजदेव चौधरी सेवानिवृत्ति केंद्रीय कर्मचारी राम आधार राय बृजनंदन प्रसाद भोला पासवान जगन्नाथ चौधरी दीपक कुमार राहुल कुमार धीरेंद्र राय बच्चा राय निर्भय पासवान चंदन कुमार के अलावे अन्य लोग मौजूद थे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट