तिलैया स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का अभाव, यात्रियों को हमेशा सताते रहता है असुरक्षा का भय
नवादा : जिले के हिसुआ प्रखंड स्थित तिलैया स्टेशन को जंक्शन होने का सौभाग्य जरूर मिला है, लेकिन व्यवस्था किसी सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों के स्टेशन से भी बदतर है। प्लेटफार्म पर यात्रियों की कम और चार पहिया तथा बाइक की आवाजाही ज्यादा होती है। बाइक तो प्लेटफार्म से ऐसे गुजरती है, जैसे यह प्लेटफार्म नहीं बल्कि फार्मूला वन का ट्रैक हो। इसी वजह से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
तिलैया जंक्शन पर न तो पानी की सुविधा है और न ही यात्रियों के रुकने या बैठने की। शौचालय और सुरक्षा व्यवस्था की तो बात ही छोड़ दीजिए, कब किसका बटुआ कट जाए, कब किसका मोबाइल छीन जाये कोई जानता नहीं। यह जिले का एकमात्र जक्शन है। जंक्शन की बदनसीबी का आलम यह है कि नवादा वासियों के लिए सीधे दिल्ली जाने के लिए ट्रेनें तो मिली, लेकिन उसका ठहराव इस जंक्शन पर नहीं दिया गया, जिससे यहां के लोगों में काफी मायूसी है।
स्थानीय लोग काफी दिनों से इसकी मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक रेलवे के अधिकारियों ने इस पर ध्यान देना उचित नहीं समझा। कामाख्या के ठहराव होने के बाद से लोगों में यह आशा जगी है कि लंबी दूरी के अन्य ट्रेनों का ठहराव भी इस स्टेशन पर जल्द होगी। जंक्शन के चारों तरफ से खुले होने के कारण यात्रियों के मन में असुरक्षा का भावना रहना है।
जमीन पर बैठते हैं यात्री
यहां आने वाले यात्रियों के लिए सुविधाओं का घोर अभाव है। यात्रियों के लिए यहां न यात्री शेड बना हुआ है और गंदगी के अम्बार रहने के कारण लोग वहां बैठना नहीं चाहते हैं। फिलहाल एक शौचालय बना भी है तो उसमें लोहे की तार लपेट कर रखा गया है, जिससे यात्रियों को उसकी सुविधा नहीं मिल पाती है।
कहते हैं यात्री
तिलैया स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियो का कहना है कि तिलैया जंक्शन सिर्फ नाम का जंक्शन है। कामाख्या एक्सप्रेस के ठहराव के बाद शायद यहां की व्यवस्था में सुधार हो, फिलहाल यहां का व्यवस्था हाॅल्ट से भी बदतर है। यहां टॉयलेट है पर उसमें भी कुंडी लगा दिया गया है। एक नंबर प्लेटफार्म पर लाईन रहती है तो दो-तीन नंबर प्लेटफाॅर्म पर नहीं रहती। यात्रियों के लिए ठहराव की व्यवस्था नहीं है। आरक्षण काउंटर नहीं है। पुलिस प्रशासन की व्यवस्था नहीं है साथ ही मेमू ट्रेन में शौचालय नहीं है। यहां चारों तरफ बाउंड्री भी नहीं है, जिसके कारण किसी तरह की अप्रिय घटना कभी भी हो सकती है।
बीडीओ के विरुद्ध आरोप पत्र गठित, जांच पदाधिकारी की अनुशंसा पर डीएम ने की कार्रवाई
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल बीडीओ सुनील कुमार चांद के विरुद्ध डीएम आशुतोष कुमार वर्मा द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार सहित मनमाने ढंग से विभागीय कार्य करने का आरोप सत्य प्रमाणित होने के बाद डीएम ने विभागीय एवं अनुशासनिक कार्रवाई करने को लेकर ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार पटना के सचिव को पत्राचार किया है साथ ही उनके विरुद्ध आरोप पत्र प्रपत्र क का गठन किया गया।
कार्रवाई के बाद प्रखंड कार्यालय में हड़कंप मच गया है। ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार पटना के सचिव को अपने पत्रांक-160-वि-1 मार्च 2024 के माध्यम से किए गए पत्राचार में डीएम ने लिखा है कि कौआकोल बीडीओ सुनील कुमार चांद के विरुद्ध प्राप्त परिवाद पत्र के आलोक में मामले की जांच कराई गई। जांच पदाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराए गए दो अलग-अलग जांच प्रतिवेदन में बीडीओ के विरुद्ध लगाए गए आरोपों को सही पाया गया। तत्पश्चात बीडीओ के विरुद्ध प्रपत्र क का गठन कर कार्रवाई को लेकर विभाग को लिखा गया है।
बता दें कि कौआकोल प्रखंड प्रमुख रीना राय एवं उप प्रमुख अनन्त कुमार ने बीडीओ पर आवास योजना तथा कन्या विवाह योजना सहित अन्य योजनाओं में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाते हुए विभाग से जांच की मांग की थी। उक्त आलोक में बीडीओ के विरुद्ध डीएम स्तर से कार्रवाई की गई। प्रमुख रीना राय तथा उनके प्रतिनिधि संजय यादव ने कहा कि बीडीओ पर कार्रवाई नहीं होने पर उनके द्वारा उच्च न्यायालय का शरण लिया जाएगा।
जंगल सफारी रेस्टोरेंट व गोवर्द्धन मिष्टान भंडार का विधायक ने किया शुभारंभ
नवादा : प्रकृति का सबसे बड़ा आंगन जंगल होता है जिसकी गोद में बैठकर मनोरम वादियों का लुत्फ़ उठाना हर कोई चाहता है। नगर में इसी जंगल की परिकल्पना को साकार करते हुए जंगल सफारी रेस्टुरेंट एवं गोवर्द्धन मिष्टान भण्डार का उद्घाटन नवादा विधायक विभा देवी ने किया। झरना, जंगली जानवर, तैरती हुई मछलियाँ ,लता-कुंज , पेड़-पौधे सबकुछ इस रेस्टुरेंट में मौजूद है जहां परिवार के साथ बैठकर कुछ देर के लिए सारे गम भुलाये जा सकते हैं।रेस्टुरेंट की बनावट और अति आधुनिक साज-सज्जा काफी लुभाने वाली है।
पूर्व श्रम राज्य मंत्री राजबल्लभ प्रसाद के सौजन्य से निर्मित यह रेस्टुरेंट नवादा व्यवहार न्यायालय के समीप है जिसकी भव्यता दूर से ही आकर्षित करती है । रेस्टुरेंट प्रबन्धक महेंद्र यादव ने बताया कि यहां आम लोगों की पहुँच काफी सुलभ होगी और एक से बढ़कर एक देशी-विदेशी व्यंजन परोसे जायेंगे। बड़े पैमाने पर यहां दुर्लभ और लजीज मिठाइयाँ भी प्राप्त हो सकेंगे। खास बात यह कि गोवर्धन मंदिर की गायों से निकले दूध का इस्तेमाल मिठाई बनाने में किया जायगा जो शुद्ध और हाइजेनिक होगा।उद्घाटन के मौके पर जिले भर से आये आम ,खास एवं नामचीन लोग शामिल हुए और यहां के दृश्य एवं प्रकाश व्यवस्था देखकर दंग रह गए।
डीएम ने किया कृषि मेला सह प्रदर्शनी का उद्घाटन
नवादा : जिला कृषि प्रक्षेत्र (शोभिया) के प्रांगण में आत्मा द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला-सह-प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन आषुतोष कुमार वर्मा, जिला पदाधिकारी एवं दीपक कुमार मिश्रा, उप विकास आयुक्त के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मेला के बारे में जानकारी देते हुए जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि मेला दिनांक 06 एवं 07 मार्च, 2024 को दो दिन तक आयोजित किया जायेगा। किसान मेला में कृषि, उद्यान, मिट्टी माँच, पौधा संरक्षण, भूमि संरक्षण, पशुपालन, मत्स्य विभागीय स्टाॅल के साथ-साथ सभी 14 प्रखण्डों के प्रगतिशील कृषकों के द्वारा अपने उत्पाद का प्रदर्शनी लगाया गया।
जिला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त के द्वारा मेला में लगे एक-एक स्टाॅल का अवलोकन किया गया। अवलोकन के क्रम में प्रगतिशील कृषक सदानन्द कुमार के द्वारा तैयार किये गये केंचुआ खाद, जीवित केंचुआ का प्रदर्शन एवं अपने खेत में इसी केंचुआ खाद से उगाये फल, सब्जी का प्रदर्शनी लगाया गया। आगन्तुक कृषक भी इनसे केंचुआ खाद के उत्पादन की विधि की जानकारी प्राप्त किये। साथ ही मेला मे निशा कुमारी, प्रगतिशील महिला ।कृषक द्वारा मशरूम के विभिन्न उत्पाद जैसे कि मशरूम की बरी, मशरूम पाउडर, मशरूम आचार का स्टाॅल लगाया गया तथा सदर की महिला किसान दयावन्ती देवी ने 30 कि0ग्रा0 से भी अधिक वजन का कोहड़ा प्रदर्शनी में लगाया।
सिरदला के कृषक पप्पू कुमार ने 6 फीट का कद्दू एवं 2.5 फीट का बड़ा मूली प्रदर्शनी में लगाया। मेसकौर के कृषक संजीव कुमार ने शिमला मिर्च की आकर्षक रंग एवं साइज का शिमला मिर्च मेला में बेहद आकर्षक रहा एवं सरकार से जी0आई0 टैग प्राप्त हिसुआ का मगही पान स्टाॅल लगाया गया। किसान मेला में लगे विभागीय स्टाॅल पर कृषकों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त किया तथा कृषि यंत्र विक्रेताओं द्वारा लगाये गये स्टाॅल से किसानों ने अपने आवश्यकता के अनुसार यंत्रों का क्रय किया।
मेला में आगन्तुक किसान कृषि यंत्रों के परिचालनध्प्रयोगध्उनके उपयोग का जीवन्त प्रदर्शन देखा। मेला में आगन्तुक कृषकों को कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिक रविकान्त चैबे एवं अगन्द कुमार ने गरमा फसलों की खेती की तकनीक एवं ड्रोन के बारे में विषेष जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया।
मेला में आये प्रगतिशील कृषकों ने भी मेला मे उपस्थित कृषकों से अनुभव को साझा किया। मेला में उप परियोजना निदेषक, आत्मा, नवादा श्री अभिषेक रंजन, अनुमण्डल कृषि पदाधिककारी श्री कुन्दन किषोर आर्य, सहायक निदेषक, भूमि संरक्षण, श्री अषोक कुमार, अनुमण्डल कृषि रजौली डा0 अविनाष कुमार, सहायक निदेषक, कृषि अभियंत्रण श्री दीपक कुमार के साथ-साथ जिले के सभी प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, बी0टी0एम0 एवं ए0टी0एम उपस्थित रहें। मंच का संचालन सुरेन्द्र पाल, कृषि समन्वयक एवं मनीष कुमार सहायक तकनीकी प्रबन्धक कर रहे थे।
लघु उद्यमी योजना के 05 लाभुकों को उपलब्ध करायी पहली किश्त की राशि
नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री बिहार द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में बिहार लघु उद्यमी योजना अन्तर्गत चयनित आवेदकों के बीच प्रथम किस्त की राशि का वितरण किया गया। जिला के कुल 05 लाभुकों यथा-रेखा देवी, राकेश कुमार वर्मा, मंदीप कुमार, निशान्त कुमार एवं अखिलेश कुमार को पचास-पचास हजार रूपये का चेक दिया गया।
इस अवसर पर दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त , अमित विक्रम भारद्वाज परियोजना प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र नवादा एवं कन्हैया जी पाण्डेय उद्योग विस्तार पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
महिलाओं को किया जा रहा जागरूक
नवादा : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के आलोक में पुरूषोत्तम मिश्र, जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार तथा कुमारी सरोज कीर्ति, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिनांक 04 मार्च, से 08 मार्च, 2024 तक चलने वाले डोर टू डोर अभियान के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव कुमारी सरोज कीर्ति ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिनांक 04 मार्च से 08 मार्च 2024 तक जिले के विभिन्न प्रखंडों के शहरी, ग्रामीण व पिछड़े इलाकों में निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराने हेतु डोर टू डोर अभियान का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पैनल अधिवक्तागण एवं पारा विधिक स्वयं सेवक घर घर जाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। इसके तहत पैनल अधिवक्तागण क्रमशः श्री चन्द्रशेखर सिंह, श्री कौशलेन्द्र कुमार, श्रीमति सोनू सिन्हा, श्रीमति निशा गुप्ता, श्री अरूण कुमार वर्मा विभिन्न प्रखंडों के पंचायतों में घर घर जाकर जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं।
दहेज की खातिर विवाहिता को ससुरालवालों ने मार डाला!, पति समेत ससुरालवालों पर हत्या का आरोप
नवादा : जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में दहेज हत्या का मामला सामने आया है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेतरिया बेलदारी गांव की है। परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को बरामद कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद मृतका के पति समेत अन्य परिजन घर छोड़कर फरार बताये जाते हैं।
मृतका की पहचान तेतरिया बेलदारी गांव के छत्तीस चौहान की 23 वर्षीय पत्नी लखिया देवी के रूप में की गई है। वह सात माह के एक बच्चे की मां थी। पुलिस ने मृतका के शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया और बॉडी मायके वालों को सौंप दिया। घटना के बाद मृतका के पति समेत अन्य परिजन फरार बताये जाते हैं। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
पति समेत छह पर हत्या का आरोप
मृतका के पिता नालंदा जिले के गिरियक थाना क्षेत्र के सोहदा गांव निवासी भरत चौहान ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है। प्राथमिकी में मृतका के पति छत्तीस चौहान समेत छह ससुराल वालों पर दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। आरोपितों में मृतका का ससुर, भैंसुर, भैंसुर की पत्नी, देवर व ननद शामिल बताये जाते हैं।
“शादी के बाद से ही दहेज के लिए बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था। घटना के दिन इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ और ससुराल वालों ने मिलकर मार डाला। पति समेत छह लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है। सभी लोग घर छोड़कर फरार हैं.”।
लाभार्थी संपर्क अभियान की सफलता को ले भाजपा कार्यकर्ताओं ने कसी कमर, अबकी बार चार सौ पार को साकार करने का लिया संकल्प
नवादा : जिले के वारिसलीगंज जिला परिषद डाकबंगला में भारतीय जनता पार्टी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर मंडल तथा पूर्वी एवम पश्चिमी प्रखंड मंडल के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुमन कुमार ने लाभार्थी संपर्क अभियान की विस्तार से चर्चा किया।
उन्होंने भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अधिवक्ता चंद्रमौलि शर्मा को लाभार्थी संपर्क अभियान का नगर मंडल संयोजक बनाए जाने की जानकारी दी। भाजपा के जिला महामंत्री शैलेंद्र शर्मा ने 11 मार्च तक चलाए जाने वाले लाभार्थी संपर्क अभियान को सफल बनाने पर बल दिया। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी सह लाभार्थी संपर्क अभियान के नगर मंडल संयोजक अधिवक्ता चंद्रमौलि शर्मा ने हरेक बूथ पर जाकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क कर उन्हें विकसित भारत के लिए भाजपा को वोट देने के लिए तैयार करने का कार्यकर्ताओं से आग्रह किया।
उन्होंने सरल एप पर लाभार्थियों के साथ संपर्क अभियान की तस्वीर भी तुरंत लोड करने का पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया ताकि अभियांन को प्रधानमंत्री तथा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष देख सकें। वरिष्ठ भाजपा नेता श्यामसुंदर सिंह ने लाभार्थी संपर्क अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया।
बरीय भाजपा नेता देवाश्रय सिंह ने कार्यकर्ताओं को मिल जुलकर फिर से केंद्र में भाजपा सरकार बनाने के लिए जुट जाने का अनुरोध किया। भाजपा नेता महेश भाई पटेल ने अबकी बार चार सौ पार के लक्ष्य को ध्यान में रखकर लोकसभा चुनाव में काम करने का संकल्प दोहराया। वारिसलीगंज विधानसभा विस्तारक कुंदन कुमार कुसुम ने भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए जी जान से जुट जाने का पार्टी जनों से निवेदन किया।
नवादा से भईया जी की रिपोर्ट