नवादा : बिहार में नीतीश कुमार के कहने पर 2016 से ही पूर्ण शराबबंदी है, इसके बाबजूद शराब कारोबारी और शराबियों पर लगाम नहीं लगाया जा सका है। खबर नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला व मेसकौर की है। जहाँ, पुलिस ने शराब निर्माण व बिक्री के ठिकानों पर छापामारी के दौरान 760 लीटर महुआ शराब के साथ तीन को गिरफ्तार कर 3000 लीटर महुआ घोल को विनष्ट कर दिया। शराब ढोने के उपयोग में लाये जा रहे बाइक को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
मिली जानाकरी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर सिरदला थानाध्यक्ष ने दल बल के साथ ओरैना गांव के देवी स्थान से नजदीक बहुआरा जंगल में छापामारी कर के लगभग 750 लीटर महुआ शराब के साथ दो को गिरफ्तार कर बाइक भी जब्त कर लिया। इस दौरान 3000 लीटर महुआ घोल को भी विनष्ट किया गया। लेकिन, शराब कारोबारी फरार होने में सफल रहा। इस बात उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
भइया जी की रिपोर्ट