नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के जंगलों में एक बार फिर हथियारबंद नक्सलियों की चहलकदमी नजर आयी है। मामला रजौली थाना क्षेत्र के सवैयाटांड़ पंचायत की है जहां वर्षों बाद फिर से नक्सलियों की चहलकदमी देखने को मिली है जिससे सवैयाटांड़ के ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल है। सूत्रों के मुताबिक, सवैयाटांड़ पंयाचत की भलमनदवा में हथियारबंद करीब 12 से अधिक नक्सलियों को देखा गया है। सभी अपने नक्सल वर्दी में हथियारों से लैस थे।
इलाके में ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल
बता दें, पिछले चार सालों से सवैयाटांड़ के जंगली क्षेत्रों में नक्सल गतिविधियां पूरी तरह से ठप था लेकिन पिछले शनिवार से अचानक इलाके में हथियारों से लैश नक्सलियों की चहलकदमी देखने को मिल रही है जिससे पूरे इलाके में ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल छा गया है। पिछले 4 सालों से इलाके में नक्सल गतिविधियां बंद होने के बाद अचानक फिर से नक्सलियों के इलाके में एंट्री से ग्रामीण अब भय के माहौल में जीने को विवश हैं। इलाके में नक्सलियों के फिर से आने का मुख्य वजह नक्सलियों के खिलाफ इलाके में बंद हुई सर्च ऑपरेशन बताया जा रहा है।
नक्सलियों का गढ़ माना जाता है सवैयाटांड़
इस संबंध में जानकार बताते है कि इन क्षेत्रों में अर्द्ध सैनिक बलों के सहयोग से जब नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जाता था तो उस वक्त नक्सलियों की चहलकदमी इन क्षेत्रों से बंद हो गई थी। हालांकि यह इलाका चारों तरफ से घने जंगलों से घिरा हुआ और नक्सलियों का गढ़ भी माना जाता है। ऐसे में अर्द्धसैनिक बलों द्वारा सर्च अभियान बंद होने पर अब नक्सलियों का ग्रुप फिर से इस इलाके में सक्रिय होता नजर आ रहा है। नक्सलियों के भय से ग्रामीण खुलकर कुछ भी बताने की हिम्मत ही नहीं जुटा पा रहे हैं मगर दबी जुबान से उन्होंने वर्षों बाद इलाके में फिर से नक्सलियों की चहलकदमी की पुष्टी की है।
भईया जी की रिपोर्ट