नवादा : रजौली थाना क्षेत्र के अंधरवारी गांव में संचालित राइस मिल गार्ड की संदिग्ध मौत के बाद संचालक द्वारा शव को पैतृक गांव ले आया गया। घटना सोमवार देर शाम की बताई जा रही है। मृतक अकबरपुर थाना क्षेत्र के बलिया बुजुर्ग गांव निवासी सुरो सिंह के 25 वर्षीय पुत्र सनोज कुमार है। परिजनों की सूचना पर पहुंची रजौली पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया है। आगे की कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों का करेंट से मौत का दावा
वहीँ, अंधरवारी गांव के स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों का मानना है कि विद्युत करंट लगाकर हत्या किये जाने के बाद शव को फांसी के फंदे से लटका दिया गया। दूसरी ओर बलिया बुजुर्ग के मिल संचालक संतोष कुमार के समर्थकों का कहना है कि दोपहर में मृतक के घर में कलह हुआ था। कलह से आहत मृतक ने राइस मिल में फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस को नहीं मिला कोई लिखित आवेदन
मृतक के परिजन संचालक से मौत का सौदा करने में व्यस्त हैं। वहीं, पुलिस को किसी प्रकार का कोई आवेदन नहीं दिये जाने से पुलिस असमंजस में है। सबसे बड़ा सवाल यह कि मौत की सूचना के बाद संचालक बगैर पुलिस को सूचित किये शव गांव क्यों लाया? परिजन पुलिस को सूचना देने के लिए क्यों विवश हुए? पुलिस परिजनों के आवेदन, एफएसएल व पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पुलिस का अभी तक इसपर कोई प्रतक्रिया नहीं आया।
भईया जी की रिपोर्ट