नवादा : आये दिन अतिक्रमण को लेकर पुलिस और आम पब्लिक में झड़प होते रहती है। खबर नवादा जिले के रजौली अनुमंडल मुख्यालय बाजार के पोस्ट आफिस के पास रास्ते के बड़े भूभाग का अतिक्रमण कर भवन निर्माण से बाजार में तनाव की स्थिति कायम हो गयी है। आश्चर्य तो यह है कि नगर पंचायत पदाधिकारी को सूचना के बाद कान पर जू तक नहीं रेंग रहा है। वैसे अंचल अधिकारी ने निर्माण पर रोक लगाने का आदेश थानाध्यक्ष को दिया है बावजूद अतिक्रमण निर्माण से बाज नहीं आ रहे हैं।
दो डिसमिल सरकारी भूमि पर अबैध कब्जा
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बजरंग बली चौक से बाजार जाने वाली सड़क को पोस्ट आफिस के पहले तीखी मोड़ के पास सुधीर कुमार द्वारा सड़क के आधे भूभाग को खोद कर भवन निर्माण कार्य आरंभ किया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार वहां उनकी मात्र एक डिसमिल निजी खतियानी भूमि है। बावजूद उन्होंने दो डिसमिल सरकारी भूमि पर अबैध कब्जा कर रखा है।
चलने में होगी परेशानी फिर भी…
वहीँ स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसा होने से बाजार में लोगों के चलने और वाहनों के आवागमन भी मुश्किल हो जायेगा जिससे व्यवसाय प्रभावित होगी। इसके साथ ही अग्निकांड जैसी बड़ी घटना होने पर अग्निशमन वाहन का पहुंच पाना मुश्किल होगा। फिर जानमाल की क्षति होनी तय है। बाजार वासियों ने समाहर्ता को आवेदन देकर भूमि की मापी करा अतिक्रमण से मुक्त कराने की गुहार लगायी है। ऐसा न होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है।