नवादा : मद्य निषेध विभाग ने भ्रष्टाचार के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। विभाग के आदेशानुसार अवर निरीक्षक नीतीश कुमार और सहायक अवर निरीक्षक अरुण यादव को निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान अरुण यादव का मुख्यालय गया ग्रुप सेंटर निर्धारित किया गया है।
उत्पाद विभाग के SI और चार अन्य गिरफ्तार
इससे पहले गोविंदपुर इलाके में उत्पाद विभाग के एक एसआई और चार अन्य लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था। आरोपियों को बुधवार की देर रात डेल्हुआ घाटी के पास से पकड़ा गया था। उनके वाहन (स्कॉर्पियो, नंबर BR27R8751) को भी जब्त कर लिया गया था।
झारखंड से लौट रहे युवकों से ठगी का मामला
11 अगस्त को रोह थाना क्षेत्र के सिउर गांव के पांच युवक झारखंड से लौट रहे थे। गोविंदपुर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के मंदिर के पास, उत्पाद विभाग की स्कॉर्पियो में मौजूद अधिकारियों ने उन्हें रोका। पीड़ित पवन के अनुसार, एसआई ने उसकी सोने की चेन छीन ली और जेल भेजने की धमकी देकर 50 हजार रुपये की मांग की। युवकों ने एसआई के निर्देश पर उदय राज के मोबाइल नंबर पर 34 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किया था। विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलम्बित किये जाने की सूचना जिला मद्य निषेध पदाधिकारी समेत संबंधित को उपलब्ध करायी गयी है।
भईया जी की रिपोर्ट